Dizaster Eletrical Pauri Gardhwal Shrinagar Slider Uttarakhand

200 यूनिट बिजली खर्च का 24 लाख 56 हजार बिल, सदमे में परिवार। आखिर कहाँ ? टैब कर पढ़े 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
श्रीनगर गढ़वाल।
कीर्तिनगर ब्लॉक के मणी चोरास निवासी बसंती देवी को विद्युत विभाग ने 24 लाख 56 हजार 500 रुपये का ऑनलाइन बिल भेजा है। महिला को इस बिल के बारे में तब पता लगा, जब उसकी बहू ने ऑनलाइन बिल चेक किया। इससे पूर्व भी विद्युत विभाग ने बसंती को जुलाई में 24 हजार रुपए का बिल दे चुकी है। वहीं, 24 लाख रुपए से ज्यादा का बिल देख पूरा परिवार सदमे में है।
इससे पूर्व बागवान के भडाली गांव के एक व्यक्ति को भी विद्युत विभाग ने 9 लाख रुपए का बिल भेजा था। ग्रमीणों के विरोध के बाद बिल को सुधारकर एक हजार रुपए किया गया। अब दूसरा मामला बसंती देवी के साथ हुआ है। बसंती को 6 नवंबर को पता लगा कि विद्युत विभाग ने उनको 24 लाख 56 हजार का बिल थमाया है, जबकि उनकी खर्च की गई यूनिट 200 थी। इससे पूर्व भी बसंती को विद्युत विभाग ने 24 हजार का बिल भेज चुकी है। विभाग कभी उन्हें मीटर में गड़बड़ी की बात करता है, तो कभी मीटर ठीक होने की दलील देता है। अब बिल देखकर बंसती देवी का पूरा परिवार तनाव में आ गया है। बसंती देवी की बहू अनिता निजवाला ने बताया कि उनका परिवार विद्युत विभाग से परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार इतना बिल कहा से देगा। वहीं, कीर्तिनगर के एसडीओ अनिल सिंह ने कहा कि जल्द बिल का सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीटर में खराबी के कारण ऐसा हुआ होगा। उन्हें बिल सुधारकर भेजा जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *