(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुड़की। रुड़की के इमरती गावं की ऋषिकेश एम्स में भर्ती कैंसर पीड़ित महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग आज हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में रुड़की के नगला इमरती गांव पहुंच महिला के परिवार समेत ( रिश्तेदारों ) 28 लोगो को सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया है। जबकि उसके परिवार के दो लोग उस महिला के साथ एम्स में ही है उन्हें भी आइसोलेट किया गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं। आपको बता दें कि रुड़की के नगला इमरती गांव की एक कैंसर पीड़ित महिला को कुछ दिन पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। जहां उसमें दो दिन पूर्व कोरोना की पुष्टि हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार समेत (रिश्तेदारों ) 28 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया है। महिला में कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया था। जिसकी पुष्टि सीएमओ डॉ सरोज नैथानी ने किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सैंपल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। हरिद्वार के पुलिस अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं। सीएमओ डॉ सरोज नैथानी के अनुसार फिलहाल रुड़की में उसके परिवार सहित 28 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है जबकि दो अन्य लोग महिला के साथ ऋषिकेश में है जिन्हे वही आइसोलेट किया गया है।