Crime Dizaster Haridwar Slider Uttarakhand

बाअदब ,बामुलाहिजा ,होशियार ! कन्टेनमेंट जोन में जाना-आना पूर्णतया प्रतिबंधित। आखिर कहा बना जोन ? जाने 

Spread the love
( विज्ञापन )

( ब्यूरो , न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ज्वालापुर क्षेत्र  में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण एहतियातन पांवधोई,नील खुदाना और लकड़हराना वार्ड को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।उक्त क्षेत्र में अंदर – जाना और बाहर- आना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है,जिस कारण उक्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है।इसी क्रम में प्रशासन द्वारा आज उक्त तीनों वार्डों में सब्जी,फल,दूध की आपूर्ति की गयी है।जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नही हैं,उनको लगभग 150 राशन kits बाँटे गए हैं।तथा जिनके पास राशन कार्ड हैं परंतु अभी तक राशन डीलर से नही लिया गया है, ऐसे व्यक्तियों को उनके घर पर ही PDS का राशन पहुंचाने हेत उपजिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है।उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र के लोगो की समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।नगर निगम के सहयोग से आवश्यक सेवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति हेतु 10 फल के ठेले वाले,9 सब्जी विक्रेता,2 चारा विक्रेता व 2 भूसा विक्रेता को पास जारी किये गए हैं। इसके अतिरिक्त 2 मेडिकल स्टोर, 11 जनरल स्टोर भी होम डिलीवरी हेतु चिन्हित कर दिए गए हैं जिनसे उक्त वार्डों के व्यक्ति फ़ोन करके दवाई या grocery का सामान घर पर ही मंगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *