Dharm Dizaster Haridwar Slider Uttarakhand

भेल का श्रमिक संगठन ” हिंद मजदूर सभा ” जरूरतमंद जनता की सहायता के लिए उतरा। आखिर कहा ? जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
पूरे देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना ( कोविड – 19) के कारण चल रहे लॉकडाउन से गरीब जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए भेल संस्थान में कार्यरत हिंद मजदूर सभा (एच एम एस) से सम्बद्ध श्रम संगठन जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मैदान में उतर गए हैं। श्रम संगठन के अध्यक्ष एम पी सिंह ने बताया कि संगठन अपने सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद दैनिक मजदूरों को सिडकुल क्षेत्र रोशनाबाद में भोजन वितरित कराने का कार्य जारी है। संगठन सदैव विपरीत परिस्थितियों में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करता आया है।

( टीबडी बैरीयर के पास रूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करते हुए भेल हिन्द मज़दूर सभा के पदाधिकारीगण। फोटो -N1H)

इसी बीच संगठन के महामंत्री मनीष सिंह ने बताया कि कुछ बेरोजगार जरूरतमंद मंद संविदा श्रमिको को भी कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया गया तथा संगठन के प्रचार सचिव आशुतोष शर्मा द्वारा संगठन के सदस्यों सहित आस पास की बस्तियों में सेनेटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है।ग्यारवें दिन भेल वर्कर्स यूनियन हिन्द मजदूर सभा हरिद्वार के तत्वावधान में लौक डाउन के कारण बेरोजगार हो गए मजदूर परिवारों को लगभग 500 पैकेट भोजन वितरण किया गया।  इसमें सबसे पहले टीबडी बैरीयर के पास उसके बाद केशव कुंज बाग के पास तथा अंतमें सेक्टर-5 की लेबर कालोनी में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए।आज के भोजन वितरण के दौरान   यूनियन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष एम पी सिंह, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, महामंत्री मनीष सिंह, प्रचार मंत्री आशुतोष शर्मा, योगेन्द्र , सचिन राठी , राजेश गर्ग मुकेश चंद , प्रेमचंद सिमरा , सचिन  , अमरजीत , नरेश , वीरेंद्र , अशोक , पवन , योगेन्द्र , राजेश गर्ग , अतुल , अनुराग , राजीव  तथा पत्रकार एवं समाज सेवी हिमांशु द्विवेदी जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *