'Recruitment center busted' best working style Haridwar haridwar police Slider SSP Haridwar States Uttarakhand vicious criminals are constantly getting eaten up

Big Breaking : SSP की बेहतरीन कार्यशैली से शातिर अपराधी लगातार हो रहे हैं चारों खाने चित्त,  हरिद्वार पुलिस ने किया ‘भर्ती सेंटर का भंडाफोड़’। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने 

Spread the love

* फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का चल रहा था गोरखधंधा। 

* लक्सर के ग्राम टीकमपुर में चलाया जा रहे फर्जी भर्ती सेंटर में सक्रिय गैंग के 04 सदस्य दबोचे। 

* फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर हरिद्वार के नामी होटलों में लिया जाता था बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू। 

* एसएसपी की बेहतरीन कार्यशैली से शातिर अपराधी लगातार हो रहे हैं चारों खाने चित्त। 

( नवीन कुमार )

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने फर्जी ‘भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पकडे गए अभियुक्त बाकायदा फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर हरिद्वार के नामी होटलों में लिया जाता था,इतना ही नहीं अपितु बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू भी किया जाता था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दर्जन बताया कि सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को बांटे जाते थे। बाकायदा आयोग के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, हाई लेबल इम्पैक्ट के लिए आर्मी ड्रैस में ऑफिस में रखे थे। दो गार्ड, इंटरव्यू पीरियड में भी रहते थे मौजूद ताकि शक की गुंजाइश न रहे। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो, क्विड, सेंट्रो कार, लगभग 1 दर्जन से अधिक चेक बुक, पासबुक, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों की फर्जी मोहरें, गार्डों द्वारा पहनी गयी आर्मी की वर्दी व पुलिस की जैकेट आदि बरामद हुआ है। 

जाने क्या है घटना

हरिद्वार के देहात (लक्सर) क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे।

कैसे देते थे घटना को अंजाम

ये गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था और फिर प्रत्येक से पाँच से दस लाख रूपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे।कोई शक न करे इसलिए पहले नामी होटलों में बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपयों की डिमांड की जाती थी। रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के तहत अन्य विभागों से सम्बन्धित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाते थे। जब इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर बेरोजगारों द्वारा संबंधित विभाग में जाकर जानकारी करने पर वहां ऐसी कोई जॉब न होने की बात वापस इनसे कही जाती थी तब इनका कहना होता था कि इन 10% विभागीय कोटा कि कोई परीक्षा नहीं होती यह पद विभाग द्वारा अलग से भरे जाते हैं। जिस कारण बेरोजगारों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी और लोग आसानी से इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे। इसके साथ ही गिरोह ने अपना रौब दिखाने के लिये दो गार्ड 8000/-रू0 प्रतिमाह के वेतन पर रखे थे जिन्हें वह आर्मी की वर्दी पहनाकर अपने साथ जगह-जगह ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक न हो।

हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

उक्त गिरोह के विरूद्ध जनपद हरिद्वार के विभिन्न थानों (रुड़की, बहादराबाद, मंगलौर, कलियर आदि) में मामला संज्ञान में आते ही धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।जनपद में बेरोज़गारों की भावनाओं से खेलकर जगह-जगह चल रहे इस बड़े खेल पर फोकस करते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा एक ठोस रणनीति बना अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। कोतवाली लक्सर समेत संयुक्त स्तर पर गठित पुलिस टीम ने लगातार एक्टिव रह कर सटीक सूचना के आधार पर एक महिला सहित कुल 04 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलैक्ट्रोनिक सामान, नकदी, विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरों, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, 1 दर्जन से अधिक पासबुक, चेक बुक, रौब गालिब करने के लिए गार्ड द्वारा पहनी गई फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी इत्यादि के साथ दबोचा एवं अन्य फरार की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर लक्सर2- रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी उपरोक्त 3- नितिन पुत्र चमन निवासी उपरोक्त 4- सिद्धार्थ पुत्र नवबहार निवासी धारीवाला, पथरी 

फरार अभियुक्त

1- अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर 

बरामदगी-

1-लैपटॉप HP कम्पनी-012-प्रिन्टर, सी0पी0यू0-01-013-फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र4-विभिन्न विभागों की मोहरें-095-भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की शैक्षिक अंकतालिकायें6-एक दर्जन से अधिक चैक बुक, पास बुक 7-नकद-₹90000/-8-मोबाईल फोन-069-घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो, क्विड, सेन्ट्रो10-गार्डों द्वारा पहनी गयी आर्मी की वर्दी व पुलिस की जैकेट

पुलिस टीम —

01- स्वप्न किशोर सिंह-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार02-अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक कोतo लक्सर03-देवेन्द्र सिंह-प्रभारी निरीक्षक कोतo रूड़की04-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर-कोतo रूड़की05-व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-कोतo लक्सर06-चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल- सुल्तानपुर07- चौकी प्रभारी नीरज रावत कस्बा लक्सर08-उ0नि0 अमित नौटियाल कोतo लक्सर09-उ0नि0 गीता चौहान-कोतo लक्सर10-उ0नि0 देवेन्द्र पाल-कोतo रूड़की11-का0 अजीत तोमर-कोतo लक्सर12-का0 शूरवीर सिंह-कोतo लक्सर13-का0 हमीद खान-कोतo लक्सर14-का0 गुलशन नेगी- कोतo रूड़की

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *