Crime Dehradun Illegally operated international call center busted Slider States STF,Uttrakhand Uttarakhand

बड़ी खबर : STF उत्तराखण्ड और साइबर क्राइम पुलिस की बडी धरपकड़,अवैध रुप से संचालित इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर का भाण्डाफोड कर 14 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,करोड़ो की नकदी बरामद। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

* जिनमे 11 अभियुक्तो को धारा 41 सीआरपीसी को नोटिस निर्गत किया गया है। *कॉल सेन्टर से कम्प्यूटर व लैपटॉप व अन्य उपकरण सहित कुल 1,26,51,500/- की नगदी की गई बरामद व मौके पर कॉल सेन्टर मे अन्य बरामद  245 लैपटाप व 61 कम्पयूटर मय उपकरण को किया गया सीज व 300 से ज्यादा कार्यरत लोगों से पूछताछ की गई।     

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून।  STF उत्तराखण्ड और साइबर क्राइम पुलिस की बडी धरपकड़,अवैध रुप से संचालित इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर का भाण्डाफोड कर 14 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से करोड़ो की नकदी बरामद की है।  जिनमे 11 अभियुक्तो को धारा 41 सीआरपीसी को नोटिस निर्गत किया गया है। 

एसएसपी STF उत्तराखण्ड अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए  है । उक्त आदेशो के अनुपालन मे थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये लगातार सक्रिय रहकर साइबर अपराधियों द्वारा साईबर ठगी के विभिन्न तरीके अपनाये जा रहे है।अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठगों  द्वारा आम जनता की मेहनत की कमाई को उडाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण देहरादून शहर क्षेत्र में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ था ।  जिसमें एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा साईबर ठगों पर निगरानी रखी जा रही थी।  जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध धन अर्जित करने हेतु कॉल सेन्टर का संचालन कर विदेशी नागरिक बनकर विभिन्न तरीकों से आम जनता को ठगा जा रहा है। इसी सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त होने पर 19/2 न्यू रोड निकट एम0के0पी0 चौक ग्रामीण बैंक के सामने  एक तीन मन्जिला भवन पर एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड व साईबर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो वहाँ अवैध रुप से कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा था । जहां से 14 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून में मु0अ0सं0 17/2022 धारा 420,120 बी भादवि व 66 सी , डी व 75 आईटीएक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। 

अपराध का तरीकाः- 

अभियुक्तगणो द्वारा अवैध तरीके से इन्टरनैशनल कॉल सेन्टर चलाते हुये माइक्रोसॉफ्ट आनलाईन सपोटर बन कर फर्जी हैल्पलाईन नम्बर जारी कर विदेशी नागरिको को ड़ायलर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रोजन वायरस लैप्टॉप रिपेयरिंग आदि सेवायें देने के एवज में क्यूआर कोड़ के माध्यम से धनराशि प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करना । 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मेघा रावत पुत्री विरेन्द्र सिह रावत निवासी निकट आईटी पार्क दोहरण नियर होटल ब्लूयू सफायर थाना रायपुर देहरादून ।2- विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुफ्ता निवासी सहस्त्रधारा रोड नियर टचवुड स्कूल के सामने थाना राजपुर देहरादून । 3- दमन भल्ला पुत्र बनवारी लाल भल्ला म0न0 7 जबदी थाना डिवीजन 05लुधियाना पंजाब हाल पता स्रकाप अपार्टमेन्ट फ्लैट न0 103जाखन राजपुर रोड देहरादून। 

नोटिस 41 सीआरपीसी 

1-राघव गुप्ता पुत्र स्व0 सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुरारी नई दिल्ली 2-यसप्रीत सिह पुत्र जसवीर सिह निवासी देहरादून    3-लोकेश गिभगली पुत्र रीवाग्री भनाली निवासी देहरादून 4-करनजीत सिह पुत्र पलविन्दर सिह निवासी देहरादून  5-पुरषोत्तम कुमार पुत्र भावना झा निवासी मधुबनी बिहार 6-देव अरोडा पुत्र संजय अरोडा निवासी देहरादून  7-हर्ष गांगुली पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी देहरादून  8-दृष्यत गुलाटी पुत्र स्व0 मनोज गुलाटी निवासी नई दिल्ली 9-अब्दुल समी पुत्र फरीदुल हैक निवासी देहरादून 10-प्रोफुल मनी पु्त्र प्रकाश मनी निवासी देहरादून 11-तरुण अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी देहरादून 

प्रकाश में आये अभियुक्त 

1-नितिन गुप्ता दिल्ली2-उदित गर्ग दिल्ली 3-गर्भित दिल्ली 

बरामदगी माल का विवरण –

1.    नकद धनराशि – 1,26,51,500/- रुपये  2.    डेल कम्पनी मय मोनिटर सीपीयू मय  सहवर्ती उपकरण  – 01 अदद    3.   कॉल सेन्टर से लगा हुआ राउटर वाईफाई- मय की बोर्ड मय अन्य सहवर्ती उपकरण- 01 अदद 4.   कॉल सेन्टर से प्राप्त जेबरोनिक मोनिटर मय़ सहवर्ती उपकरण- 01 अदद 5.   लेपटॉप डेल कम्पनी मय सहवर्ती उपकरण – 01 अदद 6.     उपस्थिति रजिस्टर मय सैलरी रजिस्टर – 02 अदद 7.    आईफोन 13प्रो0 मैक्स  – 01 अदद (अभियुक्त मेघा से बरामद) 8.    आईफोन  13 प्रो0 – 01 अदद (अभियुक्त विकास  गुप्ता  से बरामद) 9.    सैमसंग गैल्कसी एस 20 अल्ट्रा  – 01 अदद (अभियुक्त दमन भल्ला  से बरामद) 10.    एक डेल मौनिटर मय़ सहवर्ती उपकरण- 01 अदद 11.     एक अदद डीवीआर मय सहवर्ती उपकरण  – 01 अदद 

भवन मे मौके पर सीज सामान का विवरण-

1. 245 लैपटाप 2. 61 कम्पयूटर मय उपकरण

पुलिस टीम-1. पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा   2 . पुलिस उपाधीक्षक जवाहर सिंह  3. निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल  4.  निरीक्षक पंकज पोखरियाल 5. निरीक्षक अबुल कलाम     6. उ0नि0 आशीष गुसाँई  7. उ0नि0 कुलदीप टम्टा 8. उ0नि0 राहुल कापड़ी 9. उ0नि0 विकास रावत 10.       उ0नि0 उमेश कुमार 11 उ0नि0 प्रतिभा12. हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट 13. का0 मनोज बेनीवाल 14. का0 नरेश चन्द्र 15. का0 सन्देश यादव 16. का0 कादर खान 17. का0 जय सिंह 18. का0 अनूप भाटी 19. का0 देवेन्द् नेगी

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *