Badi Khabar Corona Update Helth National New Delhi Slider

बड़ी खबर : कोविड से उबरे लोगो के लिए जानलेवा बन रहा ब्लैक फंगस। आखिर क्या है लक्षण ? Tap कर जाने और पढ़े सरकार की एडवाइजरी 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस  दूसरी लहर लोगो के लिए घातक साबित हो रही है। वही कोविड -19 से ठीक हो चुके लोगो में एक अलग तरह का जानलेवा संक्रमण सामने आया है।  इसे ब्लैक फंगस या फिर म्यूकरमायकोसिस कहते हैं।  अब तक देश में इस ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं।  जिससे लोगों की जान तक चली गई है।  ऐसे में सरकार की ओर से इस घातक संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है।  इसमें बताया गया है कि म्यूकरमायकोसिस की स्क्रीनिंग, इसकी जांच और फिर इलाज कैसे हो सकेगा।  ब्लैक फंगस आम तौर पर उन लोगों को ही शिकार बना रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार दवाइयों की वजह से बेहद कम हो चुकी है।  अगर इसका वक्त पर इलाज नहीं होता है, तो इससे लोगों की जान पर भी बन रही है। 


म्यूकरमायकोसिस या ब्लैक फंगस के लक्षण
-म्यूकरमायकोसिस की पहचान इसके लक्षणों से की जा सकती है. जो इस तरह हैं-
नाक बंद हो जाना
-नाक और आंख के आस-पास दर्द और लाल होना
-बुखार, सिरदर्द और खांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *