( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के बरेली से अफीम खरीदकर रुद्रपुर के दिनेशपुर बेचने आ रहे कार सवार दंपति सहित चार तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग एक KG ( 968 ग्राम ) अफीम भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रविवार रात सीओ सिटी अभय सिंह और थानाध्यक्ष दिनेशपुर विनोद जोशी पुलिस कर्मियों के साथ खटोला मोतीपुर नंबर एक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही वैन यूपी-25-डीबी-9210 को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख वैन वापस मुड़ने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर वैन रोक ली और उसमें सवार महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गुरगावा मस्तकिल थाना सिरौली बरेली निवासी प्रमोद शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा, अनीता शर्मा पत्नी प्रमोद शर्मा, सहदरा मिलक रामपुर निवासी मो.तस्लीम पुत्र कल्लू और शिवपुर सिरौली बरेली निवासी गुच्छन खां पुत्र छुन्नु खां बताया।
तलाशी लेने पर चारों के पास से 968 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसमें प्रमोद शर्मा से 220 ग्राम अफीम, अनीता शर्मा 228 ग्राम, तस्लीम से 290 ग्राम और गुच्छन खां से 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वह बरेली से अफीम खरीदकर दिनेशपुर में फुटकर बेचने आए थे। बाद में पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।