gunfire echoes in the air Haridwar haridwar police Ran as soon as the firing and bomb was reported Slider States Terrorists entered CCR (Fair Control) Uttarakhand

बड़ी खबर :देर शाम गोलीबारी और बम की सूचना मिलते ही दौड़ी हरिद्वार पुलिस, मेला कंट्रोल में घुसे आतंकवादी ,हवा में गूंजी गोलीबारी की आवाज़। आखिर के और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love
( विज्ञापन )

* सीसीआर (मेला कंट्रोल) एवं उसके नजदीक के घाटों में सशस्त्र बदमाशों/आतंकवादियों के अचानक घुसने की सूचना मिलने के तुरंत बाद हवा में गूंजी गोलीबारी की आवाज। 

* एसपी क्राइम/एसपी सिटी की मौजूदगी में पहुंची फ्रंट लाइन स्क्वाड और B.D.S., वाहनों की लंबी कतार के बीच चप्पे-चप्पे को खंगाला। 

* CCTV फुटेज से हुई बदमाशों/आतंकवादियों की पहचान। 

* कड़ी मशक्कत रही कामयाब, 4 हमलावरों को पुलिस टीमों ने घेरा। 

* बदमाशों से हुई गोलीबारी में घायल हुए QRT जवान को निकटतम हॉस्पिटल भेजा एवं अचानक हुई भगदड़ एवं गोलीबारी में घायल अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है। 

* रेस्क्यू टीम ने भी अपनी भूमिका को बखूबी दिया अंजाम, यात्रियों को बिना किसी बड़ी परेशानी के सकुशल किया रेस्क्यू। 

* ICP (Incident command post) बना वीआईपी घाट। 

* मॉक ड्रिल को कप्तान अजय सिंह ने बताया सफल, बोले “हर परिस्थिति के लिए हम हैं तैयार”।

( नवीन कुमार )

हरिद्वार। शांत रहने वाले हरिद्वार में अचानक चार सशस्त्र बदमाशों/आतंकवादियों के अचानक से मेला कंट्रोल भवन एवं मेला कंट्रोल के पीछे बने घाटों में आ जाने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की चाल और चहलकदमी तेज हो गई। तड़ातड़ गोली चलने की आवाज के बीच चुनौती ये थी कि बिना किसी आमजन को नुकसान पहुंचे सुरक्षित तरीके से जगह खाली भी करनी है और आतंकियों को दबोचते हुए विस्फोटक अथवा अन्य की जानकारी भी करनी है। 

सिटी कंट्रोल से सूचना फ़्लैश आउट होते ही एक्शन में आयी टीम ने तत्काल मोर्चा सम्भाला। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य फ्रंट लाइन स्क्वायड ने रेस्क्यू टीम ATS, BDS, QRT आदि टीमों के साथ एरिया कवर किया गया।आनन-फानन में तुरंत मौके पर वीआईपी घाट को ICP (incident command post) बनाया गया।किसी भी अप्रिय घटना/सूचना से निपटने को तत्काल ही ATS BDS qrt के अतिरिक्त जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग सिंचाई विभाग बिजली विभाग एवं फायर सर्विस की टीम अपने संबंधित अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची।

एक ओर रेस्क्यू टीम आम नागरिक और मुसाफिरों को बाहर निकाल रही थी तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की अन्य टीमें सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीकों से आतंकियों की तलाश में जुटी थी। बदमाशों आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी के बीच एक QRT जवान को गोली लगने पर नजदीकी अस्पताल दाखिल किया गया गोली चलने से मौके पर मची अफरा-तफरी एवं कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम से चारों तरफ घिर चुके चारों आतंकियों को मौके पर ढ़ेर कर दिया गया। हालात सामान्य होने की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने टीम को successful operation की बधाई देते हुए कहा- “अहम मौके के लिए जवानों को हमेशा तैयार रहना चाहिए।

ये परीक्षा की घड़ी थी जिसमें अन्य सभी विभागों के आपसी समन्वय से हम लोग सफल रहे। ऐसे मौके पर सभी का आपस में coordination उच्च स्तर का होना जरूरी है”।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *