Income Tax National New Delhi Slider

बड़ी खबर :- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल समय सीमा बढ़ी। टैक्स रिफंड भी हुआ जारी। आखिर कबतक और कितना ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। पहले आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 था. लेकिन, अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2021 है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2021 तय की गई है।  सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के तहत यह फैसला लिया गया है। 
डिपार्टमेंट ने इस बारे में एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 आउटब्रेक की वजह से टैक्सपेयर्स नियमों का अनुपालन करने में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ डेडलाइन्स को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 

1.56 लाख करोड़ रुपये टैक्स रिफंड जारी
बता दें कि 1 अप्रैल से लेकर 27 दिसंबर 2020 के बीच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कुल 1.33 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1,56,624 करोड़ रुपये का रिटर्न जारी किया है।  1,31,11,050 मामलो में 50,554 करोड़ रुपये का रिटर्न जारी किया गया है। जबकि 2,03,334 मामलों में 1,06,069 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *