Big allegation on Chief Secretary of Uttarakhand Slider States Uttarakhand Vikash Nagar

बड़ी खबर : जन संघर्ष मोर्चा ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव पर लगाया बड़ा आरोप ,कहा – मातहत अधिकारियों पर नकेल डालने में नाकाम। आखिर कैसे और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

#शासन के आदेश हो रहे बौने साबित, कैसे मिलेगा जनता को न्याय।  

#उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई तो दूर, पत्रावलियों का मूवमेंट तक नहीं होता।  

#शासन के आदेशों का मातहत अधिकारी 2-2 साल तक नहीं देते जवाब। 

#अनुस्मारक पर अनुस्मारक भेजने पर भी नहीं होती कार्रवाई। 

#जनता जब अपने पत्रों को खोजती है, तब जाकर होती है कार्रवाई शुरू।  

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि उनके शिकायती पत्र/ मांग पत्रों पर कार्रवाई तो दूर, विभागों में पत्र ढूंढे नहीं मिलते ! कई बार व्यक्तिगत प्रयास से एवं खोजबीन करने के बाद पत्र मिलता है, तो तब जाकर कहीं कार्रवाई शुरू होती है | इसके अतिरिक्त कार्यालयों में अधिकारियों की गैर हाजिरी/ लेटलतीफी भी जनता की परेशानियों में इजाफा करने का काम करती हैं | नेगी ने कहा कि मुख्य सचिव मातहत अधिकारियों की नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं,अधिकारियों में खौफ लगभग समाप्त हो चुका है | इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शासन द्वारा शासन को संदर्भित पत्र पटल पर पड़े-पड़े दम तोड़ रहे हैं तथा जब पीड़ित पक्ष अपने पत्रों की व्यक्तिगत रूप से खोजबीन करता है तब जाकर पत्रावली मूवमेंट करती है | कमोवेश यही हाल विभागीय अधिकारियों का है, जो शासन के पत्रों पर कार्रवाई तो दूर, उनको खोजने की जहमत तक नहीं उठाते | कई मामलों में विभागीय अधिकारी 2- 2 साल बीत जाने पर भी आख्या तक उपलब्ध नहीं कराते |कई बार शासन इतना लाचार हो जाता है कि अनुस्मारक पर अनुस्मारक भेजने के बाद भी जवाब नहीं मिलता ! नेगी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो जनता को न्याय कैसे मिलेगा | मोर्चा ने मुख्य सचिव से ए.सी. में बैठने के बजाए धरातल पर व्यवस्थाएं परखने को चेताया |

( विज्ञापन )
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *