Almora Rapid arrests of drug offenders are happening Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : SSP ALMORA ने युवाओं को नशे के भंवर से बचाने का उठाया बीड़ा, नशा अपराधियों की हो रही है ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां। आखिर अब कौन और कितनी कीमत ? Tap कर जाने

Spread the love

* एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस ने एक लाख से अधिक कीमत स्मैक के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

अल्मोड़ा। युवाओं एवं स्कूली छात्र- छात्राओं को नशे का शिकार होने से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रदीप राय SSP ALMORA द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में युवाओं की रगों में जहर घोलने वाले अपराधियों को अल्मोड़ा पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है*।    मंगलवार को SOG अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहे अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान बेस तिराहे से होटल मैनेजमैंट की ओर 01 युवक जो  संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 11.41 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 1,14,100 रुपए व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।*उ0नि0 सौरभ भारती एसओजी ने बताया, युवक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर अल्मोड़ा में बेचने के लिए ला रहा है । चैकिंग अभियान में गिरफ्तार हो गया।

गिरफ्तार युवक-

*निखिलेश कनवाल उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल कनवाल निवासी-  खत्याड़ी  पो0 अल्मोड़ा थाना व जिला अल्मोड़ा ।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला 

2. उ0नि0 सौरभ भारती SOG                        

3.  sog का0 दीपक खनका                               

4. Sog कानि0 राकेश भट्ट

( विज्ञापन )
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *