( उमेश शर्मा )
ग़ाज़ियाबाद। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के काफिले को हापुड़ पुलिस और प्रशासन ने छिजारसी टोल पर रोक लिया और उन्हें बताया कि उनका हापुड़ में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में लोहा गलाने की भट्टी में जलाकर मार दिए गए अनुराग त्यागी के लिये न्याय मांगने के लिये आज हापुड़ जिलाधिकारी से मिलने के लिये जा रहे थे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने टोल पर खड़े उपजिलाधिकारी व सहायक पुलिस अधीक्षक को इसका विरोध दर्ज करवाते हुए पीड़ित के लिये न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह जघन्यतम हत्या है।इस हत्याकांड के दोषियों को अधिकतम सजा दी जानी चाहिये ताकि भविष्य में कोई ऐसा घृणित अपराध करने का साहस ना करे।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भृष्ट अधिकारी तथा नेता इस जघन्य हत्या को अपराधियों से मिलकर आत्महत्या सिद्ध करने पर तुले हैं।ऐसे लोगो के विरुद्ध जांच करके उन्हें दण्ड दिया जाना चाहिए।आज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया।ज्ञापन देने वालो में सुमन,धीरज फौजी,मोहित बजरंगी,सतेंद्र त्यागी, कपिल त्यागी, अरुण त्यागी,सनोज शास्त्री,सौरभ त्यागी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।