Health department team investigation team shocked Lucknow raided the hospital Slider States Uttar Pardesh

बड़ी खबर : इस हॉस्पिटल में इंटर पास कर रहे थे मरीज का इलाज़,जाँच करने पहुंची टीम भी ही हैरान। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ।
 दुबग्गा इलाके के अमन हॉस्पिटल में इंटर पास युवक भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे थे।  जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में छापा मारा तो कई अनियमितताएं सामने आईं। अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। दो मरीज जो भर्ती थे उनके इलाज में लगे युवकों के पास कोई मेडिकल क्षेत्र का अनुभव भी नहीं था। दोनों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की पाई गई। अस्पताल में चल रही फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। आग से बचाव के इंतजाम भी नदारद थे।

अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति
टीम ने अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति दी है। वहीं इस बीच यहां पर भर्ती दोनों मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने सभी अस्पतालों, नर्सिंग होमों, लैबों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों और डॉक्टरों का ब्योर फोटो के साथ संस्थान के गेट पर लगाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर अमल हॉस्पिटल में अनियमितता की शिकायत की गई थी। आरोप था कि अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है और इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। शिकायत के बाद सीएमओ के निर्देश पर सिल्वर जुबली यूनिट प्रभारी डॉ. प्रियंका, एडिशनल सीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव के द्वारा छापेमारी की गई।
अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज नहीं हो सके उपलब्ध
छापेमारी में दो मरीज अस्पताल में भर्ती मिले इसमें एक झुलसा था और दूसरे मरीज का ऑपरेशन हो चुका था। पूछताछ में सामने आया कि मरीज का दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर वहां भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में मौके पर एएनएम भी मिली। एडिशनल सीएमओ अनूप श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि अस्पताल संचालक अबरार बीयूएमएस डॉक्टर हैं। उनके द्वारा अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। निरीक्षण में यहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। लेकिन फिर भी एक मरीज सर्जरी के बाद यहां भर्ती मिला। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं है और फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *