B.H.E.L,Haridwar Haridwar honored Slider Uttarakhand

बड़ी खबर : हरिद्वार में ढाई लाख रूपए लौटाने वाले छात्र उजैर को किया सम्मानित। आखिर कौन ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
 सड़क पर पड़े मिले ढाई लाख रूपए लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले राजकीय इंटर कालेज भेल के छात्र उजैर को रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा एवं शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उजैर को गले लगाकर उसका उत्साहवर्द्धन करते हुए तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में ढाई लाख रूपए की रकम उसके मालिक को लौटाकर उजैर ईमानदारी जो मिसाल पेश की है। ढाई लाख रूपए की रकम काफी बड़ी होती है। इसके बावजूद उजैर के मन में कोई लालच नहीं आया। अच्छी शिक्षा एवं परिवार से मिले अच्छे संस्कार की बदौलत ही उजैर ने ईमानदारी दिखाई। चरित्रवान बालक बालिकाएं ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हैं। उजैर की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि ढाई लाख रूपए सड़क पर पड़े मिलने के बावजूद भी उजैर का ईमान नहीं डग मगाया। उजैर की इमानदारी अवश्य ही अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी। धर्मेंद्र विश्नोई ने मुख्यमंत्री से 26 जनवरी पर उजैर को सम्मानित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि आज के दौर में जहां पैसों की खातिर अपने पराए हो जाते हैं। लेकिन उजैर ने सड़क पर पड़े मिले लाखों रुपए वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए धर्म नगरी का मान बढ़ाया है। इस दौरान कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों ने उजैर के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *