Dehradun Department of Medical Health and Medical Education Slider Transfar Uttarakhand

Breaking News : उत्तराखण्ड में 58 डॉक्टरों के हुए तबादलें ,कई जिलों के CMO ,TV अधिकारी बदलें गए। आखिर कौन – कौन हुआ प्रभावित ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में मंगलवार की देर शाम लगभग 58 डॉक्टरों के तबादले किये गए। उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। इसके तहत कई जिलों के CMO ,TV अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। 
शासन ने एसीएमओ पौड़ी डॉ. कुमार खगेंद्र का तबादल प्रभारी सीएमओ हरिद्वार के पद पर कर दिया है। थलीसैंण सीएचसी से डॉ. नमिता को ज्वालापुर सीएचसी में भेजा गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता बमोला को प्रेमनगर से बेस अस्पताल कोटद्वार, सीएचसी खिर्सू के डॉ. यू वी भानुप्रिया को चमोली, सीएचसी ब्रहमखाल उत्तरकाशी में तैनात डॉ. आस्था राठौर को सीएचसी बरौंथा देहरादून, रायपुर सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी कुड़ियाल को प्रभारी सीएमओ चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पिथौरागढ़ के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत को सर्जन, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है। चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी खंडुरी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय के पद पर, गोपेश्वर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिबाला वासन को गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून में, कोरोनेशन अस्पताल की डॉ. रीता भंडारी को पीएचसी बालावाला में भेजा गया है। दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस रावत को सीएचसी रायपुर में चिकित्सा अधीक्षक, नगर पालिका मसूरी के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर, संयुक्त निदेशक डॉ. एचसीएस मर्तोलिया को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के पद पर, कर्णप्रयाग के चिकित्साधिकारी डॉ. अमित केसरवानी को टीबी चिकित्सालय नरेंद्रनगर टिहरी, गोपेश्वर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा ठाकुर को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, नगर निगम देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी को स्वास्थ्य महानिदेशालय, कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय के डॉ. संजीव कुमार सिंह को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में स्थानांतरित किया गया है।
काशीपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. कमलजीत सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सीएचसी सहसपुर की चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता सयाना परमार को सीएचसी रायपुर, पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा को रेडियोलॉजिस्ट, जिला कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भेजा गया है।
सीएमओ हरिद्वार डॉ. एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में भेजा गया है। नैनीताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय नैथानी को ऋषिकेश, मसूरी के डॉ. प्रदीप राणा को नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीएचसी गैरसैंण के डॉ. राहिल अनवर को नैनीताल जिला अस्पताल में ईएमओ, चमोली के सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को प्रभारी सीएमओ चंपावत का पद सौंपा गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार को प्रभारी सीएमओ पौड़ी बनाया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. डीके चग्रपाणि को संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी भेजा गया है। नैनीताल जिला अस्पताल से स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू रावत को सीएचसी रायपुर, रुड़की के डॉ. अनिल को नगर स्वास्थ्य अधिकारी रुड़की के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गीतिका जोशी को नरेंद्रनगर से रेडियोलॉजिस्ट सीएचसी रायपुर लाया गया है। कोटद्वार के डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, कोटद्वार की ही डॉ. नम्रता त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, चमोली में तैनात डॉ. हिमांशु मिश्रा को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, हरिद्वार के डॉ. अजय कुमार को स्वास्थ्य महानिदेशालय, दुगड्डा पीएचसी से डॉ. नाजिम अली को हरिद्वार का सीएमओ बनाया गया है।
सतपुली सीएचसी के डॉ. कुलदीप कुमार को पीएचसी देवाल चमोली, पीएचसी देवाल के डॉ. मनोज कुमार को दुगड्डा, देहरादून के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय को महानिदेशालय में भेजा गया है। टिहरी के टीबी रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा को देहरादून का जिला क्षय रोग अधिकारी बनाया गया है। पीएचसी दुगड्डा के डॉ. शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल को देहरादून महानिदेशालय, उत्तरकाशी से डॉ. जितेंद्र नेगी को टीबी रोग अधिकारी टिहरी, अल्मोड़ा के सर्जन डॉ. राजेंद्र भौत को बेस अस्पताल हल्द्वानी, अल्मोड़ा से डॉ. चंचल मार्छाल को बेस अस्पताल हल्द्वानी, टिहरी से डॉ. ऊषा को ऋषिकेश, सीएचसी रायपुर के डॉ. आनंद शुक्ला को महानिदेशालय, सचिवालय डिस्पेंसरी से डॉ. बिमलेश जोशी को महानिदेशालय, रुद्रप्रयाग से डॉ. श्रुति शर्मा को सीएचसी रायपुर, रुद्रप्रयाग से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू तोमर को जिला कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, चकराता से डॉ. नरेंद्र चौहान को विकासनगर, विकासनगर के डॉ. एसके झा को सीएचसी रायपुर, उत्तरकाशी से डॉ. सुजाता सिंह को महानिदेशालय, रिखणी खाल से डॉ. मुनेंद्र तिवारी को पौड़ी, टनकपुर के डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी को प्रभारी सीएमओ पिथौरागढ़, टनकपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम तिवारी को यहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
रुद्रप्रयाग से डॉ. जेएस नेगी को महानिदेशालय, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉ. विमल गुसाईं को एसीएमओ रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर से डॉ. जेएस चुफाल को महानिदेशालय, पौड़ी से डॉ. अंजली जोशी को कटापत्थर देहरादून स्थानांतरित किया गया है।
पहाड़ से नीचे उतारे गए डॉक्टर
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के तबादले की जो सूची जारी की है, उसमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों को पहाड़ से मैदानी जिलों में लाया गया है। देहरादून के सीएचसी रायपुर में कई डॉक्टरों का तबादला किया गया है। तमाम डॉक्टरों को महानिदेशालय देहरादून या देहरादून के आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में लाया गया है।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *