( ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । हिंदुस्तान की फाइव स्टार रेटिंग वाली ग्लोबल एनकैप से प्रमाणित फोर्थ जेनरेशन की सेडान कार डैजलिंग डिजायर की हरिद्वार स्थित शाकुंभरी ऑटो मोबाइल (प्राइवेट ) लि. में लॉन्चिंग की गई।
जिसकी लॉन्चिंग पंजाब नैशनल बैंक सेक्टर -4 के AGM मनीष कुमार कश्यप के द्वारा की गई।
शाकुंभरी ऑटो मोबाइल (प्राइवेट ) लि. जीएम सेल्स आर एस बेदी ने बताया कि यह कार सात आकर्षक रंगों के साथ चार मॉडलों के साथ लॉन्च की गई है। इसमें कई आकर्षक फीचर जोड़े गए हैं।
वही शो रूम मैनेजर भूपेंद्र सिंह के अनुसार डैजलिंग डिजायर की शुरुआती कीमत 6.79 लाख से स्टार्ट है। अपडेटेड जेड सीरीज के कारण गाड़ी का माइलेज 24.79 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 25.71 किमी प्रति लीटर जबकि सीएनजी में 33.73 किमी प्रति किलो है।
इस दौरान कंपनी के ट्रेनिंग & डेवलपमेंट मैनेजर राजवीर सिंह सहित शाकुंभरी ऑटो मोबाइल (प्राइवेट ) लि. के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।