Administration Breaking News Dehradun Dizaster Slider Uttarakhand

Breaking News :उत्तराखण्ड शासन में अधिकारियो का बड़ा फेरबदल , दीपेन्द्र गए उच्च शिक्षा तो कृष्ण कुमार वीके बनाये गए AIG कारागार। आखिर कौन कहा गया ? जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने IAS,IPS सहित PCS अधिकारियो के विभागों में फेरबदल किया है तो कुछ की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। वही कुछ को जिम्मेदारियों से मुक्त भी किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार आईएएस सौजन्या से महा निरीक्षक निबंधन व आयुक्त कर कर पदभार हटाया गया है । विजय कुमार यादव को अपर सचिव वन बनाया गया है। हरिद्वार के पूर्व डीएम रहे दीपेंद्र कुमार चौधरी को अपर सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया  है।अहमद इकबाल को महानिरीक्षक निबंधन व आयुक्त कर बनाया गया है। सोनिका को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण बनाया गया है। गौरव कुमार को नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झरना कमठान को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक त्रिपाठी को एडिशनल मिशन डायरेक्टर एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल और नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रकाश चंद्र से नगर आयुक्त काशीपुर का पदभार हटाया गया है। प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार के पद पर दी गई तैनाती दी गई है। वही हरिद्वार के पूर्व एसएसपी रहे कृष्ण कुमार वीके आईपीएस को अपर पुलिस महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अतर सिंह से अपर पुलिस महानिदेशक कारागार का पदभार हटाया गया है।   ज्यादा जानकारी के लिए देखे लिस्ट :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *