( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उधमसिंह नगर (रुद्रपुर)। उत्तराखण्ड में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर में दो कोरोना पॉजिटिव आने से उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 57 हो गई है। सरकारी सूत्रों से मिली से जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों को जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दोनों ही मरीज अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। दोनों को रुद्रपुर सीमा पर पकड़ा गया था। उस वक्त उन्होंने बताया था कि वे दिल्ली से पैदल आ रहे थे। उन्हें अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा जाएगा। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गई है। जबकि इनमें से चार स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है।