( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। वहीं, सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। विपक्ष जहां, राज्य में कानून व्यवस्था, वनंतरा रिसार्ट प्रकरण, गैरसैंण में सत्र, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को इसी हिसाब से रणनीति अपनाएगा। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
वही विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह व यशपाल आर्य ने अंकिता भंडारी हत्याकांड,प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर 310 के तहत चर्चा की मांग की है।कानून व्यवस्था के ऊपर प्रीतम सिंह रख रहे हैं लगातार मजबूती से अपनी बात सदन में।

उधर ,विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुआ ,CM धामी ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेट की।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।