Chamoli chardham yatra 2022 Slider States Uttarakhand

चारधाम यात्रा : बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू ,बर्फीले रास्तो पर ऐसे शुरू हुई। आखिर कब और कैसे ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। इस वर्ष चारधाम यात्रा शुरू किये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भगवन बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख 8 मई तय हो गई है।  चार धाम यात्रा के लिए तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए उत्तराखंड प्रशासन में भी हलचलें देखी जा रही हैं।  बद्रीनाथ धाम के रूट और मार्ग में सुरक्षा संबंधी तमाम तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए चमोली की एसपी श्वेता चौबे पहुंचीं।  उन्होंने बद्रीनाथ धाम के रूट संबंधी प्लान के बारे में चर्चा की, संवेदनशील पॉइंट्स का मुआयना किया और अफसरों को यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। 

बद्रीनाथ धाम का मुआयना कर लौटते समय मीडिया से बात करते हुए चौबे ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के रूट पर सुरक्षा के लिहाज़ से इंतज़ाम किए जा रहे हैं।  चौबे के मुताबिक ‘बाजपुर, चमोली, बिरही चढ़ा समेत हेलांग इलाकों को यात्रा के समय वन वे रूट रखा जाएगा। ’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, मारवाड़ी और हेलांग इलाकों को खतरनाक स्पॉट्स के रूप में चिह्नित किया गया है।  यात्रा के समय यहां श्रद्धालुओं को आगाह करने के लिए साइनबोर्ड आदि लगवाने के इंतज़ाम होंगे। 

गौरतलब है कि पिछले साल शीतकाल के लिए नवंबर में बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए गए थे।  इस साल मई से यह यात्रा शुरू होनी है और इसकी तैयारियों का जायज़ा लेने जब चौबे पहुंचीं, तो उन्हें और उनकी टीम को पैदल ही धाम तक जाना पड़ा।  असल में पिछले कुछ दिनों में यहां जिस तरह बर्फबारी हुई है, रास्ते बर्फ से पूरी तरह ढंके हुए हैं।  यहां मौसम सामान्य होने पर रास्तों से बर्फ हटाने का काम भी शुरू करवाया जाएगा। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *