Haridwar Politics Slider States Uttarakhand

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मन्त्री यशपाल आर्य  व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हुए हमले को लेकर हरिद्वार में रकित वालिया के नेतृत्व में कोंग्रेसियो फूंका सरकार का पुतला। आखिर क्या कहा ? Tap कर जाने 

Spread the love

( नवीन कुमार )

हरिद्वार। उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मन्त्री यशपाल आर्य  व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हुए बाजपुर मै हुए जानलेवा हमले को लेकर आज  कांग्रेस जनो ने रकित वालिआ व प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव के नेत्तृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए  प्रदर्शन किया। प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा की भाजपा के गुंडों द्वारा यशपाल आर्य व संजीव आर्ये पर कांग्रेस में आने के कारण bjp को अपनी करारी हार साफ दिखाई देने पर जो बौखलाहट है।

 उसके फलसवरूप उन्होंने यशपाल आर्य आदि पर हमला कर लोक तंत्र में आवाज दबाने की नाकाम चेस्टा की pm की फ्लॉप रैली का यह नतीजा है। सभी कांग्रेस जनो ने इस हमले में आरोपियों के विरूद सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करवाये की मांग की ।रकित वालिया ने कहा जब से यशपाल आर्य व संजीव आर्य कांग्रेस में आये है तब से भाजपा को अपनी हार सामने नजर आरही है। अगर 24 घंटे के अंदर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।

यही हमला यशपाल आर्य पर ही नहीं हर एक दलित पर है ।ब्लॉक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल ने कहा की भाजपा की बौखलाहट अब सड़कों पर नजर आने लगी है। जिस कारण से वह कानून व्यवस्था को भी हाथ में लेने पर उतारू हैं और पुलिस भी वहां पर मुख दर्शक होकर देखती रही लेकिन किसी ने भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं की जोकि बहुत ही निंदनीय है ।जतिन हांडा, उज्जवल वालिया, रोहित जोरवाल, नीतू शर्मा, हरद्वारी लाल, उदित विद्याकुल, नितेश्वर नितिन टेश्वर, नीरज साहू, विक्की भारद्वाज,विशाल बर्मन ,शक्ति ,जोरवाल ,आयुष कुमार ,अजय गोथवाल ,सौरभ जोरवाल ,राहुल सिंह  कुनाल सहगल,रजनीश कुमार , सागर,सद्पुरी ,आदित्या,प्रियांशु सद्पुरी ,विपिन कुमार आदी कांग्रेस जन मौजूद रहे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *