Haridwar Medical Slider Uttarakhand

हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में फूटा कोरोना बम। आखिर कितने मामले आये ? जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से बड़ी खबर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में फूटा कोरोना बम।  केम्पस में एक डॉक्टर में हुए कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए कैंप में पिछले 2 दिनों के अंदर ही 16 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया।  वही कैंपस में काम कर रहे माली और उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई।   आपको बता दें कि शुरुआत में कोविड सेंटर जोकि ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बनाया गया था। वहीं से डॉक्टर लगातार फ्रंटलाइन पर काम कर रहे थे, पिछले 3 दिन पहले एक डॉक्टर के सम्पर्क में आ जाने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का कारण बताया जा रहा है। 

वहीं ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉ नरेश चौधरी ने बताया कि एक डॉक्टर में लक्षण देखने के बाद हमने तत्काल एक कैंप का आयोजन किया और सभी डॉक्टरों की जांच सुनिश्चित की कैंप के दौरान पिछले 2 दिनों के अंदर ही 16 स्टूडेंट सहित डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। अब हालात यह हैं कि उनको ईसीआर सेंटर रेफर किया जा रहा है और अभी भी अन्य डॉक्टरों का कैंपस में परीक्षण जारी है। हमारा सभी लोगो से यह कहना है कि सभी मास्क आवश्यक लगाए और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले और हरिद्वार के जिलाधिकारी से अपील की है कि हॉस्पिटल को सेनेटाइज किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *