( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। पिछले 24 घंटो में 2184 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 05 की मौत गई है। वहीं 2260 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 30790 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.96 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 55.78 प्रतिशत है।
कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में रविवार को अल्मोड़ा में 322 ,बागेश्वर में 64 ,चमोली में 71 ,चम्पावत में 36 ,देहरादून में 602 ,हरिद्वार में 199 ,नैनीताल में 95 ,पौड़ी गढ़वाल 167 ,पिथौरागढ़ में 80 ,रुद्रप्रयाग में 212 ,टिहरी गढ़वाल में 62 ,ऊधमसिंह नगर में 181 और उत्तरकाशी में 93 नए मरीज मिले है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।