Dehradun Police Department Slider Uttarakhand

मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही मंें देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैैनीताल पुलिस रही आगे। जबकि कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस के आखिर कितने पुलिसकर्मी पाॅजिटिव पाये गये ?  जाने 

Spread the love

-उत्तराखंड पुलिस ने 5.28 लाख के विरूद्ध कार्यवाही कर वसूला 19.036 करोड़ का जुर्माना
-मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही मंें देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैैनीताल पुलिस आगे
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस के 1087 पुलिस कर्मी पाॅजिटिव पाये गये जबकि पुलिस द्वारा लाॅकडाउन नियम उल्लंघन के कुल 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े गये और रू. 19 करोड़ 03 लाख 66 हजार का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय द्वारा नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड कार्यालय के लोेक सूचना अधिकारी से पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने, लाॅक डाउन नियमों केे उल्लंघन के चालानो  की संख्या तथा वसूले गये जुर्माने व शमन शुल्क की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक (फायर/कार्मिक) एन0एस0 नपलच्याल ने अपने पत्रांक 351 दिनांक 26 अक्टूबर 2020 के साथ विवरण उपलब्ध कराया है। श्री नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार प्रदेश में 14 अक्टूबर 2020 तक 1087 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पाॅजिटिव पाये गयेे हैै तथा लाॅकडाउन के उल्लंघन में 528672 कार्यवाही की गयी है तथा 1903.66 लाख का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया हैै। इसमें 76279 सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन, 377498 मास्क न पहनने, 947 क्वारंटीन का उल्लंघन, 216 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा 73732 अन्य उल्लंघन के मामले शामिल है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार लाॅकडाउन नियमों का जनता से पालन कराते व उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुये मार्च 2020 में लाॅकडाउन प्रारंभ से इसके पीक समय 14 अक्टूूबर 2020 तक कुल 1087 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पाॅजिटिव पाये गये। इसमें सर्वाधिक 247 हरिद्वार जिले में जबकि दूसरे स्थान पर 201 उधमसिंह नगर जिले में, तीसरे स्थान पर 142 नैनीताल जिले में, चैैथे स्थान पर 89 उत्तरकाशी जिले में, पांचवे स्थान पर देहरादून जिले में 73, छठे स्थान पर अल्मोड़ा जिले में 69, सातवें स्थान पर पौैड़ी जिले में 50, आठवेें स्थान पर टिहरी में 43, नवें स्थान पर बागेश्वर में 43, दसवें स्थान पर चमोली में 35, ग्यारहवेें स्थान पर चम्पावत में 32, बारहवेें स्थान पर पिथौैरागढ़ में 30 सबसे कम 25 रूद्रप्रयाग जिले में मिले हैं। जी.आर.पी. में 8 पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार मास्क न पहनने वालों पर मार्च में लाॅकडाउन प्रारंभ से 14 अक्टूबर 2020 तक कुल 3 लाख 77 हजार 498 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इसमें सर्वाधिक 1 लाख 41 हजार 882 व्यक्तियों के विरूद्ध देहरादून जिले में दूसरे स्थान पर 59893 हरिद्वार में, तीसरे स्थान पर 47618 उधमसिंह नगर में, चैैथे स्थान पर नैनीताल में 42381, पाचवें स्थान पर पौैड़ी में 17549, छठे स्थान पर टिहरी में 17138, सातवें स्थान पर बागेश्वर में 10770, आठवें स्थान पर उत्तरकाशी में 8720, नवें स्थान पर पिथौरागढ़ में 6748 दसवें स्थान पर रूद्रप्रयाग में 6629, ग्यारहवें स्थान पर चम्पावत में 6501, बारहवेें स्थान पर अल्मोड़ा में 6371, सबसे कम चमोली जिले में 5002 लोगों के विरूद्ध मास्क न पहनने पर कार्यवाही हुई है जबकि जी.आर.पी. के अन्तर्गत रेलवे के क्षेत्रों में 296 व्यक्तियों को ही मास्क न पहननेे पर पकड़ा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *