Dehradun News Flash Slider Uttarakhand

डीएम कार्यालय तीन दिनों के लिए बंद। आखिर क्यों ? जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून ।
राजधानी में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण डीएम कार्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने एहतियान लोगों से जिला मुख्यालय न आने की अपील की है। साथ ही अपनी शिकायतें ई-मेल करने या आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यालय के बाहर रखे बॉक्स में शिकायती पत्र डालने को कहा हैै। इसके साथ ही अगले आदेश आने तक बाहरी लोगों के कलेक्ट्रेट ऑफिस में आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
दून में रोजाना ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में कहर बरपाने के बाद कोरोना संक्रमण अब जिला मुख्यालय में भी पहुंच गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जुड़े एक कार्यालय में एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आगामी तीन दिनों के लिए कलक्ट्रेट में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार तक जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों से नहीं आने की अपील डीएम द्वारा की गई है। ऐसी स्थिति में महामारी की रोकथाम हेतु कलेक्टे्रट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए 5 एवं 6 सितम्बर को अधिष्ठान बंद रखने के साथ ही 07 सितम्बर से बाहरी व्यक्तियों के कलेक्ट्रेट अधिष्ठान में प्रवेश को आगामी आदेशों तक प्रतिबन्धित किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *