Additional Sub-Inspector of Police ATC Haridwar departmental promotion training Haridwar Slider States Uttarakhand

ATC हरिद्वार में अपर पुलिस उपनिरीक्षक का चार माह का विभागीय पदोन्नति प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। आखिर किसलिए और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

( नवीन कुमार भूषण )

हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में अपर पुलिस उपनिरीक्षक का चार माह का विभागीय पदोन्नति प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। उक्त प्रशिक्षण में उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों एवं विभिन्न ईकाईयो से 220 प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।  जिसमें देहरादून से 70, हरिद्वार से 55, पौड़ी से 20, टिहरी से 24, उत्तरकाशी से 10, रूद्रप्रयाग से 10, चमोली से 10, सी0आई0डी0 से 05, सी0सी0पी0एस0 से 05, जी0आर0पी0 से 06,  पुलिस मुख्यालय से 04, एस0डी0आर0एफ0 से 01 प्रशिक्षुओं के द्वारा भाग लिया जायेगा।

उक्त प्रशिक्षुओं में 06 महिला प्रशिक्षु भी सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाहय विषयों के अर्न्तगत प्रशिक्षणार्थियों को फुट ड्रिल, पुलिस प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, शस्त्र फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, मकैनिकल ट्रांसपोर्ट प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता, अन आर्म कॉम्बेट, जुडो कराटे, योगासन, ध्यान, तनाव प्रबन्ध आदि का गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ अन्तः कक्ष में भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, केन्द्रीय विविध अधिनियम एंव राज्य के अधिनियम तथा केस लॉ, कानून एवं शान्ति व्यवसथा, पुलिस रेगुलेशन, पुलिस प्रशासन, अपराध निरोध, विवेचना एवं अभियोजन, विधि विज्ञान, विधि औषधि, व्यवहारिक प्रशिक्षण, भारतीय संविधान, मानवाधिकार, पुलिस का आचरण, सामान्य ज्ञान, एच0आर0एम0, कम्पयूटर प्रशिक्षण, साईबर क्राईम, भीड़ प्रबन्धन, मीडिया प्रबन्धन आदि महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञान दिया जायेगा।

प्रशिक्षण में कुछ महत्वपूर्ण विषयों के गहन अध्यापन के लिये समय-समय पर विषय से सम्बन्धित विशेषज्ञ अतिथि वक्ताओं को भी व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया जायेगा।प्रशिक्षणरत समस्त पुरूष प्रशिक्षुओं की आवासीय एवं भोजन व्यवस्था त्रिशुल हॉस्टल, सुमेरू हॉस्टल, सतोपंथ हॉस्टल में तथा महिला प्रशिक्षुओ की व्यवस्था पंचाचुली हॉस्टल में की गयी है। प्रशिक्षण के उदघाटन कार्यक्रम में संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरूणा भारती के द्वारा समस्त प्रशिक्षुओं का संस्थान में स्वागत किया गया तथा निर्देशित किया सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के दौरान उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखते हुये पुर्ण लगन, निष्ठा एवं मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।


 उपप्रधानाचार्या द्वारा संस्थान के अधिकारी-कर्मचारीगण का मासिक सम्मेलन भी लिया गया। सम्मेलन के दौरान किसी के भी द्वारा कोई भी विशेष समस्या नही बताई गयी। सम्मेलन में सुश्री भारती के द्वारा संस्थान के अधिकारी-कर्मचारीगण को प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुये कहा गया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण से सम्बन्धित किसी भी प्रकार केाई समस्या नही होनी चाहिये। 

सभी शाखा प्रभारियों को आदेशित किया गया कि वे अपनी-अपनी शाखाओं मे प्रशिक्षण से सम्बन्धित गतिविधियों के सफल संचालन हेतु समस्त व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करा लें। इस बार संस्थान में उत्कृष्ट कार्य, लगन, मेहनत एवं निष्ठा के लिए एकाउंट ब्रांच में नियुक्त *आरक्षी सुमित को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया*। आरक्षी सुमित को सुश्री भारती के द्वारा सम्मेलन के दौरान ही पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में सैन्य सहायक मोहन लाल, अन्तः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, सुबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद लखेड़ा, प्रेम प्रकाश भटट् सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुये।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *