Dizaster Haridwar Slider Uttarakhand

सप्तम सामूहिक भक्तों द्वारा साथ लाई गई साई प्रतिमाओं संग किया गया गंगा स्नान। आखिर कहा ? जाने 

Spread the love

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। साई कुटुम्ब समिति द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सप्तम सामूहिक साई स्नान  हरिद्वार के पौराणिक तथा प्रसिद्ध गोविंद घाट, गोविंदपुरी, हरिद्वार पर आयोजित किया गया, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से माहौल अनुकूल ना होने के कारण बहुत सीमित सख्या में साई भक्तो को आने के लिये कहा गया था। सामूहिक साई स्नान के अवसर पर साई भक्तों द्वारा साथ लाई गई साई प्रतिमाओं संग गंगा स्नान किया । साई स्नान के पश्चात साई भक्तो ने बाबा की मूर्तियों को अच्छे 2 कपड़े पहना कर के आभूषणों द्वारा उन्हें सजाया गया। करीब 11 बजे बाबा की आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया।

जिस का सीधा प्रसारण फेस बुक पर साई भक्तो ने देखा। सामूहिक साई स्नान में उपस्थित साई भक्तो ने दूध से अभिषेक करते हुए  साई बाबा व गंगा मईया से प्रार्थना की जल्द से जल्द कोरोना महामारी को दुर भगाते हुए  सम्पूर्ण विश्व की रक्षा करें। साई स्नान में उपस्थित होने वालों में समाजसेवी डा. विशाल गर्ग, रुड़की से साई भक्त राम आर्य , वरिष्ठ साई भक्त राजकुमार मल्होत्रा, सविता  जैन , किरण अरोरा , साई भक्त मनीष लखानी , श्याम कोचर, हरियाणा से विभा शर्मा ,  साई भक्त मनीष वर्मा, मुख्य रहे। सामूहिक साई स्नान  में साई कुटुम्ब समिति से पंकज शर्मा, रवि वर्मा, विवेक गुप्ता, बबली शर्मा, भानु, अर्चना शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, कविता धीमान, ओमप्रकाश सिंह, नितिन जयसिंह, मोना जयसिंह, रूपा जयसिंह , उदित वालिया, हर्षित कपिल, मिली कपिल, गुड्डू लखानी ,पाखी, व अनुभव चौहान विशेष सहयोगी रहे । अंत में साई कुटुम्ब समिति की तरफ से  अध्यक्षा  पूनम कपिल व अमित मेहता ने साई स्नान मे सम्मलित हुवे सभी साई भक्तो का  आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *