Crime Delhi Dizaster Haridwar Slider Uttarakhand

शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पहुंची हरिद्वार , जांच टीम गठित। आखिर कौन करेगा जाँच ? जाने 

Spread the love

*  आरोप है कि हरिद्वार के शांतिकुंज प्रमुख ड्रा प्रणव पांड्या ने चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया था।

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। छत्तीसगढ़ की युवती की ओर से आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज प्रमुख ड्रा प्रणव पांड्या  के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली में दर्ज कराई गई जीरो एफआईआर शनिवार दोपहर हरिद्वार पहुंच गई। एसएसपी ने हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए तत्काल एक टीम गठित कर जांच की कमान महिला हेल्पलाइन की इंचार्ज मीना आर्य को सौंपी है। इधर, प्रकरण को लेकर शांतिकुंज में सन्नाटा पसरा है। दिल्ली के विवेक विहार थाने में छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय युवती ने शांतिकुंज के डॉक्टर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच मई को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि हरिद्वार के शांतिकुंज प्रमुख ड्रा प्रणव पांड्या ने चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया था।

वह नाबालिग थी और खाना बनाने वाली टीम का हिस्सा थी। जब उसने उनकी पत्नी को बताया तो उन्होंने भी मुंह बंद रखने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर को शून्य में दर्ज कर उत्तराखंड भेज दिया था। कोतवाली पुलिस तीन दिन से एफआईआर का इंतजार कर रही थी। शनिवार दोपहर डीजीपी और आईजी रेंज कार्यालय होते हुए एफआईआर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। मुख्य रूप से महिला हेल्पलाइन की इंचार्ज मीना आर्य जांच करेंगी। उनके साथ कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी योगेश देव सहयोग करेंगे और मॉनीटरिंग सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग करेंगी। चूंकि मामला पॉक्सो एक्ट से जुड़ा है। लिहाजा मामले की जांच 60 दिन में पूरी करनी होगी। यानी शुक्रवार से काउंट डाउन शुरू हो चुका है, लेकिन मुसीबत यह है कि पीड़िता दिल्ली में है और लॉकडाउन चल रहा है। कोर्ट भी बंद है। ऐसे कई सवाल हरिद्वार पुलिस के सामने आ खड़े होने तय हैं। लिहाजा तय समय में मामले की जांच मेें पुलिस को दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *