Fraud Haridwar Kumbh mela 2021 nainital Slider Uttarakhand

हरिद्वार कुम्भ कोरोना जाँच फर्जीवाड़ा : आरोपी कंपनी पहुंची हाईकोर्ट, की ये मांग। आखिर क्या ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल। हरिद्वार कुम्भ मेले कोरोना जाँच में हुए फर्जीवाड़े की आरोपी कंपनी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज हाईकोर्ट पहुंच गई है। कोर्ट में दाखिल याचिका में गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर निरस्त करने की मैग की गई है। दाखिल याचिका में आरोपी कंपनी का कहना है कि  2 लैबों द्वारा जांच की गई है।  सरकार के लोगों के सामने ये जांच हुई है।  ऐसे में उन पर कार्रवाई करना ठीक नहीं है। आपको बता दे कि तमाम समाचार – पत्रों में खबरों के बाद  17 जून यानि कल हरिद्वार सीएमओ द्वारा कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट, 2 लैब और डॉक्टर लाल चंदानी के खिलाफ आपदा एक्ट के साथ आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी में मुकदमा दर्ज किया है जिसको अब कंपनी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मसले पर हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।  वहीं मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के अधिवक्ता कार्तिकेय हरि गुप्ता ने कहा कि उनके क्लाइंट ने दो लैबों को काम दिया और सरकार के लोग टेस्ट स्थल पर मौजूद रहे हैं।  ऐसे में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज पर मुकदमा दर्ज करना गलत है।   दरअसल, हाईकोर्ट ने कुम्भ में कोरोना के 50 हजार टेस्ट रोजाना करने का आदेश दिया था।  इसके बाद टेस्ट करने का ठेका मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को दिया गया।  कुम्भ समाप्त होने के बाद इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।  आरोप है कि मैक्स कॉरपोरेट कंपनी और लैबों ने कोरोना जांच में फर्जी एंट्री की है।  अधिकांश एंट्री राज्य से बाहर की हैं ,कई जांचों में एक ही नंबर का इस्तेमाल किया गया है।   आरोप ये भी है कि जिस कंपनी को जांच का ठेका दिया गया है वो सिर्फ कागजों में ही चल रही है। 
  कुम्भ के कोरोना जांच में फर्जीवाड़े पर सियासत भी तेज है। मिडिया हॉउस द्वारा मामला उजागर होने के बाद लगातार कांग्रेस इस मामले को उठा रही है और सरकार पर हमला कर रही है।  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल कहते हैं कि अभी सिर्फ टेलर सामने आया है, फ़िल्म आनी बांकी है।  कुंभ के नाम पर जो बंदरबांट हुई है उसकी जांच भी होगी तो बड़ा घोटाला सरकार का सामने आएगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *