Dehradun Education Haridwar Slider Uttarakhand

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय ने आन लाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई। आखिर कब तक ? जाने  

Spread the love

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 दिन बढ़ा दी गई है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है।  विश्वविद्यालय द्वारा एक और अहम निर्णय लिया गया जिसमें परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना अनिवार्य नहीं हैआपको बता दे कि एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं से रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का ध्यान उस समय आकर्षित किया गया था जब वह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मिलने एवं नमन करने के लिए आए थे।

डॉ बत्रा ने अवगत कराया  था कि छात्र छात्राओं को इस लॉक डाउन पीरियड में साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में अत्यंत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई छात्र छात्राओं के द्वारा उन्हें इस समस्या से भीअवगत कराया गया है। वही इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई द्वारा बीते दिनों विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया था जोकि विश्वविद्यालय द्वारा मान लिया गया है। कुछ  छात्र छात्राओं के द्वारा परीक्षा शुल्क भरने में भी असमर्थता व्यक्त की गई थी ,उन्होंने छात्र-छात्राओं की ओर से मांग की थी कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें। उनकी इस जायज़ मांग पर आज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बिना विलंब शुल्क के 10 जून तक विस्तारित कर दिया गया है तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी को कॉलेज परिसर में जमा करने की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया गया है। इससे छात्र छात्राओं को अपने परीक्षा फॉर्म को कॉलेज में जमा करने हेतु नहीं आना पड़ेगा तथा इससे कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकॉल जिसमें 31 मई तक सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का निर्देश है का पालन सुनिश्चित हो सकेगा । 

कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विश्वविद्यालय के द्वारा पारित इस आदेश की प्रशंसा की एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी के उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ सूनील बत्रा ने इस हेतु उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर अन्नपूर्णा नौटियाल का छात्र-छात्राओं की ओर से कोटिश आभार व्यक्त किया।साथ ही  चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष व अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन कुशवाहा ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं श्रीनगर इकाई कि हम बहुत आभारी हैं क्योंकि जिला हरिद्वार रेड जोन में है और साइबर कैफे आदि बंद है जिस कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में असुविधा हो रही थी और परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ने पर छात्रों को काफी राहत मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *