Dharm Haridwar Slider Uttarakhand

होली के पर्व पर कोरोना से रहे  सचेत लगाए मास्क। आखिर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने क्यों की अपील ? जाने 

Spread the love

* व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने की हरिद्वारवासियो से अपील।     

(विज्ञापन)

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
  महानगर व्यापार मंडल ने इस वर्ष होली मिलन का बड़ा समारोह न मनाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मिठाई के साथ साथ व्यापारियो को मास्क बांटकर जानलेवा बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की।  खड़खड़ी में महानगर व्यापार मंडल के संयोजन में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह एवं जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुनील सेठी ने खड़खडेश्वर व्यापार मंडल के साथियो के साथ होली की पावन बेला से पूर्व देश मे कोरोना वायरस की बढ़ती दहशत को देखते हुए इसके बचाव रोकथाम के लिए राहगीरों को एवं व्यपारियो के प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें तिलक लगाकर होली की शुभकामनाओ के साथ साथ मास्क वितरित करते हुए जनहित में मास्क लगाने की अपील की।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने लोगो से अपील की है कि वो लगातार हाथों को धोएं सेनेटाइजर का प्रयोग करे ओर किसी भी रूप में अपवाहों पर ध्यान न देते हुए ज्यादा से ज्यादा मास्क का प्रयोग करे इस बीमारी से बचाव के प्रति सभी को जागरूक होना आवाश्यक है हरिद्वार पर्यटन नगरी है जहाँ देश विदेश से श्रद्धालु आते है जिसे देखते हुए ज्यादा सावधानी की जरूरत है खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं महामंत्री दीपक मेहता ने कहा कि होली जैसे पर्व पर लोगो को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है देश भर में कोरोना से चिंतित देशवासियों को देखते हुए हमने होली मिलन का बड़ा समारोह न करने का फैसला लेते हुए वायरस से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने का फैसला लिया ।

हम सभी हरिद्वार के व्यपारियो एव जनता  से ये भी अपील करते है कि ज्यादातर गलत रंगों के उपयोग से भी बचे नशे का उपयोग न करे खुशियों के त्योहार को सादगी से मनाते हुए कोरोना वायरस से बचाव का विशेष ध्यान रखे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप सडाना,,पार्षद अनिल वशिष्ट, प्रीतम सिंह, शिवशक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, सुनील कौशिक, हिल बाईपास व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, प्रमोद गिरी,पार्षद कन्हिया खेवरिया, अनिल वशिष्ट,अधीर कौशिक,मनोज महंत, बिटू शास्त्री,विनोद गिरी, ऋषभ वशिष्ट,आकाश भाटी , अजय वाधवा, दीपांशु विद्यार्थी, अनुज गुप्ता,मनोज कुमार आदित्य, भूदेव शर्मा, रविन्द्र चौहान, पंकज सुखीजा, सोनू सुखीजा, अनुज सिंघल, विशाल मलिक, धर्मपाल प्रजापति, मनीष धीमान, अशोक वर्मा, गगन कालरा, बिटू शास्त्री,आनंद सागर, पंकज माटा, तरुण व्यास , दीपक पांडेय, अरिहंत जैन, रविन्द्र चौहान, गणेश शर्मा, राजू सेठी, मनोज कुमार, प्रमोद पाल, पंकज  शर्मा, पंकज सुखीजा, उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *