
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कई बार बहुत अधिक प्रयास करने के बाद भी हम धन की बचत नहीं कर पाते हैं, हो सकता है ऐसा हमारे आसपास के वातावरण के कारण हो रहा हो। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को अपने पास रखने से धन का नुकसान होता है। आइए, आज जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी से उन चीजों के बारे में जिनको अपने पास रखने से धन हानि होने की संभावना रहती है ?
वास्तुशास्त्र के अनुसार बंद घड़ी अपने पास रखना शुभ नहीं होता है। बंद घड़ी से नकारात्मकता बढ़ती है। अगर आपकी घड़ी बंद हो गई है तो इसे तुरंत ठीक करवा लें। बंद घड़ी को पहनने और घर में रखने से नुकसान होता है। कई लोगों को यात्रा के पुराने टिकट संभाल कर रखने की आदत होती है, परंतु वास्तुशास्त्र के अनुसार पुराना टिकट रखना शुभ नहीं होता है। अपने पर्स में और जेब में पुराना टिकट रखने से खर्चों में इजाफा होता है।
पंडित मनोज त्रिपाठी के अनुसार वास्तुशास्त्र के अनुसार फटे हुए नोट अपने पास में रखने से धन हानि होती है। अगर आपके पास भी फटे हुए नोट हैं तो इन्हें अपने पास न रखें।
वास्तुशास्त्र के अनुसार फटा पर्स रखना अशुभ होता है। फटा पर्स रखने से धन हानि होती है। फटे हुए पर्स के कारण नकारात्मकता बढ़ती है। अगर आपका पर्स फट गया है तो इसे बदल लें।
व्यक्ति को पर्स को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। पर्स में कुछ पैसे रखने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार खाली पर्स रखने से धन का नुकसान होता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार फटी जेब वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसे कपड़े पहनने से धन हानि होती है।
