Crime Dehradun Dizaster Haridwar Slider Uttarakhand

हरिद्वार में 01 और व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा हुआ दर्ज। आखिर अबतक कितनो पर हुआ मुकदमा दर्ज ? जाने 

Spread the love

(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून/ हरिद्वार। अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में 01 और व्यक्ति के विरुद्ध हत्या के प्रयास के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब तक प्रदेश में कुल 08 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 07 अभियोग पंजीकृत किय गए हैं।

( अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड )

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकि ंगमौहल्ला हज्जावान से अरशद मसूरी पुत्र अनवर अहमद निवासी मौहल्लाहज्जावान कोत0 ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध मेलोक सेवक द्वारा निर्गत आदेशो का उल्लधन करना तथा मानव जीवन को संकटमे डालते हुए आम जन मानस की मृत्यु  कारित करने का प्रयास करने क े सम्बन्धमें कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ मे ं अभियोग प ंजीकृत किया गया।  

वही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 14 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 64 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 307 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1534 अभियोगों 6109 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 16608 वाहनों के चालान, 4200 वाहन सीज एवं 79.01 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *