Crime Haridwar Police Department Slider Uttarakhand

लाखो की लूट कर हत्या करने वाले का खानपुर पुलिस ने किया खुलासा। एसएसपी ने आखिर क्यों किया टीम को सम्मानित ? जाने  

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। रुड़की खानपुर पुलिस ने लाखो की लूट करने के बाद हत्या को अंजाम देने आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है।  जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है। सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि 3 अगस्त को मुर्स्लीम पुत्र मरहूम यासीन ग्राम अब्दुल रहीमपुर ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा दानिश पुत्र गुलफाम अली निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर सोमवार को घर से बैंक में तीन लाख कैश नासिर पुत्र कल्लू हसन के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा लक्सर में जमा करने हेतु निकला था। दोपहर के समय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिया के निकट एक व्यक्ति लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में मालूम हुआ कि नासिर कल्लू ने ही पैसे के लालच में दानिश की हत्या की है। साथ ही गवाह को भी जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नासिर पुत्र कल्लू खान को पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल बाइक UK08T-6486हौंडा साइन रंग काला तथा तीन लाख रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस टीम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ लक्सर राजन सिंह, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, एसआई आशीष नेगी, उपेंद्र सिंह बिष्ट, कल्पना शर्मा, कॉन्स्टेबल कुलदीप व रितु चौधरी, शांति शर्मा, सुष्मिता रावत, कुलदीप प्रसाद, संजीव व विकास शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *