Business Haridwar Slider

कुम्भ मेला 2021:कुम्भमेला एरिया-सेक्टोरियल को अन्तिम रूप दिये जाने को लेकर हुई बैठक। आखिर कितने हेक्टेयर होगा मेला ? जाने

Spread the love

* पूर्व की तुलना में 09 सैक्टर अधिक बनाकर कुल 41सेक्टर मे मेला क्षेत्र के लिए उपयोग किया जायेगा। 
* मेलाधिकारी  दीपक रावत ने कहा  सभी विभाग अपनी आवश्यकतानुसार विभागीय कार्ययोजना को अन्तिम रूप दे।

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।  कुम्भ मेला 2021 के कुम्भमेला एरिया-सेक्टोरियल को अन्तिम रूप दिये जाने के विषय पर मेलाधिकारी  दीपक रावत ने सीसीआर में बैठक ली।   कुम्भ मेले का मैक्रों और माइक्रो लेबल पर प्लान के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी आवश्यकतानुसार विभागीय कार्ययोजना को अन्तिम रूप दे। मैक्रो और माइक्रोलेबल प्लान,कुम्भ एरिया,सेक्टरियल प्लान अन्तर्गत महामण्डलेश्वर नगर,मीडिया सेन्टर,पुलिस लाइन,टेªफिक लाइन,रेडियों लाइन,सांस्कृतिक पंडाल,होमगार्ड लाइन,मनोरंजन पार्क,लेजर रो,हैलीपैड आयुष,वेलनेस  सेन्टर बनाया जायेगा। 

कुल 1454 हेक्टेयर में मेला प्रस्तावित होगा। जिसमंे 583 हेक्टेयर मे पार्किंग,874 हैक्टेयर मे एरिया केम्पींग  के लिए योजना बनेगी। पूर्व की तुलना में 09 सैक्टर अधिक बनाकर कुल 41सेक्टर मे मेला क्षेत्र के लिए उपयोग किया जायेगा। नवीन सेक्टर के अन्तर्गत शिवालिक नगर, जगजीतपुर,हद्दीपुर गोरीशंकर द्वितीय,कांगडी पार्क,श्यामपुर ऋषिकेश,तपोवन,में पार्किंग सेक्टर बनेगा। इसके अलावा देवपुरा एहतमाल, सप्तसरोवर मेे केम्पिंग के लिए चयनित किया गया। बैठक मे अपर मेलाधिकारी,ललित नारायण मिश्र,हरबीर सिंह,एम.एन.ए नरेन्द्र भंडारी, एस.डी.एम. कुश्म चैहान, वित्त नियत्रंक विरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी सूचना, मनोज श्रीवास्वत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *