Dharm Haridwar Slider Uttarakhand

कुम्भ मेला 2021 :अधिकारी-कर्मचारीगण के सातवें बैच का प्रशिक्षण हुआ समाप्त। प्रशिक्षण के दौरान आखिर क्या हुआ ?जाने

Spread the love

* कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बंधित विभिन्न विषयों के सम्बंध विद्वान एवम अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपयोगी व्याखयान दिए गए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2021 में ड्यूटी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारी-कर्मचारीगण के सातवें बैच का समापन हुआ।
उक्त प्रशिक्षण सत्र में उत्तराखंड के समस्त जनपदों, वाहिनियों एवम इकाइयों से अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया किया गया। उक्त प्रशिक्षण सत्र  02.मार्च 2020 से प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रातः काल योग, पीटी का अभ्यास कराया गया। समय 10.00 AM से 02.00 PM तक कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बंधित विभिन्न विषयों के सम्बंध विद्वान एवम अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपयोगी व्याखयान दिए गए।

प्रक्षिक्षण के दौरान व्याख्यान देते हुए उपसेनानायक ए0टी0सी0 सुरजीत सिंह पंवार -फोटो ,n 1 h


प्रशिक्षण के व्याख्यान सत्रों के दौरान डॉ अरविंद नारायण मिश्रा, प्रोफेसर संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा कुम्भ मेले की महत्ता व इतिहास, प्रकाश चंद्र देवली पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला द्वारा कुम्भ मेले की पैदल एवम वाहन यातायात व्यवस्था, अखाड़ों के इतिहास, परम्पराओ एवम वर्तमान स्तिथी, सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक ए0टी0सी0 हरिद्वार द्वारा कुम्भ का महात्म्य एवम पुलिस की भूमिका, जे0 पी0 जुयाल, पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त) द्वारा कुम्भ मेले में होने वाले अपराधों की जानकारी एवम रोकथाम, कुम्भ के सम्भावित खतरों, सुश्री सुनीता वर्मा, एस0आइ0ओ0 हरिद्वार द्वारा वी0आई0पी0 ड्यूटी व कुम्भ सुरक्षा प्रबंधन, उ0नि0 आर0 के0 मंडल, पुलिस संचार द्वारा कुम्भ मेले में संचार व्यवस्था, ग्रिड की जानकारी एवम CCTV व्यवस्था, उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता कुम्भ मेला द्वारा कुम्भ क्षेत्र में मुख्य मुख्य मार्गों, घाटों, पुलों एवम मंदिरों, हीरा सिंह रौथाण, पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त) द्वारा भीड़ नियंत्रण की योजनाओं एवम जल पुलिस, मुख्य आरक्षी कमलेश जोशी, बम निरोधक दस्ता हरिद्वार द्वारा IED एवम विभिन्न विस्फोटों की पहचान एवम बम मिलने परबरती जाने वाली सावधानी एवम की जाने वाली कार्यवाही, आरक्षी मनीष उनियाल, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा कुम्भ मेले के दौरान आपदा प्रबंधन,  भाग सिंह रमोला, मुख्य फार्मेसिस्ट पुलिस चिकित्सालय 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, रामेश्वर रावत, निरीक्षक (सेवानिवृत्त) द्वारा मेला पुलिस का आचरण, अनुशासन, टर्न आउट, मनोबल एवम श्रद्धालुओं के प्रति व्यवहार, केशव कुमार, सायबर क्राइम एक्सपर्ट द्वारा साइबर क्राइम एवम सोशल मीडिया प्रबंधन, मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एवम भीड़ प्रबंधन के सम्बंध में अत्यन्त उपयोगी एवम व्यवहारिक व्याखयान प्रशिक्षणार्थियों को दिए गए।

प्रक्षिक्षण के दौरान व्याख्यान देते हुए महामंडलेश्वर हरी चेतनानन्द महाराज- फोटो ,n 1 h


प्रशिक्षण सत्र के मध्य में संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 एवम श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी0ए0सी0
/प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों का कुम्भ मेला व्यवस्था के संदर्भ में महत्वपूर्ण चौराहों, मार्गों, घाटों, बाजारों, मंदिरों एवम संस्थाओं का सांय कालीन भृमण 0नि0 नवल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में 07 सदस्यीय टीम द्वारा नियमित रूप से कराया जाता रहा।
भृमण के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों को हरी सेवा आश्रम ले जाकर संस्था के पदाधिकारियों से परिचय कराया गया। महामंडलेश्वर हरी चेतना नन्द महाराज द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुम्भ के दौरान पुलिस द्वारा किये जाने वाले व्यबहार हेतु मार्गदर्शन किया गया और विभ्भन कुम्भो के अपने अनुभवों को साझा किया गया। संस्था के पदाधिकारी योगेश पांडेय एवम उमेश त्रिपाठी द्वारा उक्त आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
उक्त एक सप्ताह के प्रशिक्षण सत्र में समस्त जनपदों, वाहिनीयों एवम इकाइयों से 19 उपनिरीक्षक, 05 महिला उपनिरीक्षक, 19 मुख्य आरक्षी, 82 आरक्षी, 11 महिला आरक्षी, कुल 136 अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का समापन श्री जन्मजेय खंडूरी, एसएसपी कुम्भ मेला 2021/सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को आगामी कुम्भ मेला 2021 की ड्यूटी हेतु शुभकामनाएं दी गई।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *