Dehradun Haridwar Slider Uttarakhand

कुंुभ मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक। आखिर मेले की  स्वच्छता को लेकर क्या कहा ? जाने 

Spread the love

* अखाड़ों के शाही स्नान के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए ठोस कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। 

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

कुंभ को तैयारियों को लेकर बैठक लेते हुए मुख्य सचिव:फोटो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान

देहरादून। सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुम्भ मेला-2021 की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने उन्होंने हरिद्वार महाकुंभ 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक एवं अध्यात्मिक मेला बताते हुए मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए संभावित तीर्थ यात्रियों की संख्या के अनुरूप शौचालयों, स्नानघरों निर्माण एवं उनमें पानी की निकासी एवं सफाई व्यवस्था तथा रखरखाव का प्राविधान कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए।कुंभ मेले हेतु प्रतीक चिन्ह् (लोगो) तय करने की चर्चा के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों, ऐजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराये गये 30 प्रतीक चिन्ह्ों का अवलोकन कराया गया, जिस पर मुख्य सचिव द्वारा चयन हेतु एक स्क्रीन कमेटी गठन के निर्देश दिए गए जिसके लिए अलग से शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए एवं अन्य प्रतीक चिन्हों को भी स्क्रीनिंग कमेटी में रखने के निर्देश दिये गये।

ज्ञातव्य है कि कुंभ मेले से सम्बन्धित पत्र व्यवहार आदि कार्यों हेतु प्रतीक चिन्ह् का शीघ्र तय किया जाना आवश्यक है। मुख्य सचिव ने अखाड़ा से सम्बन्धित अस्थायी निर्माण कार्यों को संपादन हेतु ग्राम्य विकास अभिकरण को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अखाड़ों के शाही स्नान के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए ठोस कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। मुख्य सचिव ने कुंभ मेलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत शौचालय एवं स्नानघरों के डिजाइन, सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य यथा गंग नहर कांवड पटरी मार्ग का सुदृढ़ीकरण, दक्षेश्वर दीप पर ऐस्केप चैनल के बाये तट पर सतीघाट एवं शमशान घाट के सामने घाट निर्माण कार्य, प्रेमनगर आश्रम, रामघाट, मुनिकीरेती आस्था पथ आदि लो.नि.वि. द्वारा गतिमान निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

Allahabad: Naga Sadhus take holy dip on auspicious Makar Sankranti day during the Kumbh Mela, or pitcher festival in Allahabad, Uttar Pradesh, Tuesday, Jan.15, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI1_15_2019_000001B)

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत विभिन्नि विभागों यथा लो.नि.वि., हरिद्वार विकास प्राधिकरण, यू.पी.सी.एल., सिंचाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, नगर निगम हरिद्वार,ध्ऋषिकेश, नगर पालिका रूड़की,ध्जिला पंचायत स्वर्गआश्रम, पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन, आयुर्वेद, होमगार्ड, पी.आर.डी., वन, भेड़ी, गृह, ऊर्जा, मेला अधिष्ठान कार्यालय, पर्यटन, परिवहन द्वारा लगभग 1000 करोड़ लागत के आंकलनों पर संबंधित विभागाध्यक्षों से विभागवार विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर डीजी कानून और व्यवस्था अशोक कुमार, सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रामन, आई.जी. संजय गुन्जयाल, सचिव वित्त सौजन्या, सचिव सिंचाई डॉ भूपेन्द्रर औलख, आई.जी. मुख्यालय पुष्पक ज्योति, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, एस.एस.पी. मेला  जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *