Dehradun Haridwar Kumbh mela 2021 Slider Uttarakhand

महाकुम्भ 2021 : अखाडा परिषद् की CM संग सचिवालय में होने वाली बैठक स्थगित। आखिर क्यों ? जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। हरिद्वार महाकुम्भ 2021 की तैयारियों कप लेकर आज ( शुक्रवार ) को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के साथ अखाडा परिषद् के संतो के साथ होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। यह बैठक आज शाम 4 बजे सचिवालय परिसर में होनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री के सेल्फ आइसोलेशन में होने के कारण यह बैठक स्थगित हुई है। बताया जा रहा है कि आज शायद मुख्यमंत्री आइसोलेशन से बहार आ सकते है ,पर फिर भी उनकी कोई बैठक आज नहीं रखी गई है। आपको बता दे कि ड्राइवर और पीएसओ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएम सेल्फ क्वारंटीन हुए थे।वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में बुधवार को पारित हुए प्रस्तावों को सीएम के समक्ष रखा जाना था।
जबकि पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने संतों से मुलाकात कर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की। संतों ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी तरफ से पूरी तैयारी करे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की पूरी भीड़ उमड़ सकती है। संतों ने उम्मीद जताई कि मार्च तक कोरोना का संक्रमण कम हो जाएगा। 


पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल बृहस्पतिवार सुबह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी आदि संतों से मुलाकात की।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें अखाड़ा परिषद की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अभी काफी समय है, तब तक कोरोना को लेकर स्थितियां बदली होंगी। श्री महंत रविन्द्रपुरी ने प्रयागराज की तर्ज पर धर्मनगरी को सजाने की बात कही।
आईजी संजय गुंज्याल ने अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरिगिरि महाराज से भी मायादेवी मंदिर परिसर में पहुंचकर मुलाकात की। पुलिस महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश हैं कि तमाम कार्यों को समय से पहले पूरा कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *