Dehradun Mausam Alert Slider Uttarakhand

उत्तराखण्ड के अधिकतर इलाको में सुबह से छाए बादल , हुआ ठण्ड का अहसास। टैब कर पढ़े 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून।उत्तराखण्ड के जायदा इलाको में बृहस्पतिवार की सुबह से बादल छाये रहने से लोगो को सुबह ठण्ड का अहसास हुआ। ज्यादातर तर लोगो ने अपने गरम कपडे भी निकलने को मज़बूर हुए ,जैसे सूर्य देव के दर्शन हुए लोगो को थोड़ी राहत हुई पर कमोबेश दूप और बदलो की आँख मिचोली चलती रही।  वहीं अन्य इलाकों में हल्की धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई। हालांकि उसके बाद धूप खिलने से ठंड को अहसास कुछ कम हुआ।  जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। राजधानी देहरादून सहित विकासनगर, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल में बादल छाए रहे।  
। मौसम केंद्र के अनुसार सुबह से ही आसमान साफ रहेगा। रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है।
अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। इससे रात को ठंड में इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *