वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे। मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का भी करेंगे दौरा (ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय वार्ता के लिए आबूधाबी पहुंच गए हैं। जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। आज उन्हें यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलेगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बात करेंगे।

खास बातें
- जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन ।
- इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल करेंगे ।
- मोदी अबूधाबी के बाद बहरीन का करेंगे दौरा ।
- पीएम मोदी को आज मिलेगा यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ।
- जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को वापस फ्रांस जाएंगे ।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा।’’
(फोटो साभार ANI )