Breaking News Entertainment Maharashtra Mumbai National New Delhi

‘रामायण ‘ के दोबारा प्रसारण पर अभिनेत्री के बिगड़े बोल ,कहा ‘खुद तो पार्लियामेंट में एडल्ट फिल्मे देखते है और हमको रामायण देखने को कह रहे है। आखिर कौन है अभिनेत्री ? जाने 

Spread the love
( विज्ञापन )
  • सोशल मीडिया पर उठने लगी गिरफ्तारी की मांग। यूजर्स ने कहा ,तुमसे कौन कह रहा देखने को। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली / मुम्बई। रामानन्द सागर निर्मित धारावाहिक ‘रामायण ‘के दोबारा दूरदर्शन प्रसारण दरसक काफी खुश है। 28 मार्च को जैसे ही इसका प्रसारण शुरू हुआ देखने वालो की आंखे एक बार फिर नाम हो गई और सोशल मीडिया पर रामायण ट्रेंड करने लगा। ‘रामायण ; के प्रसारण पर जहा दर्शक खुश है वही एक अभिनेत्री ने ‘रामायण ‘ के दोबारा प्रसारण पर ऐसा बयान दे दिया कि उसकी वजह उसकी गिरफतारी की मांग पुरे देश से उठाने लगी। 

कविता कौशिक और रामायण – फोटो गूगल 

 अभिनेत्री कविता ने ट्विटर पर ‘रामायण’ के दोबारा शुरू होने पर कटाक्ष करते हुए लिखा- ‘खुद तो पार्लियामेंट में एडल्ट फिल्में देखते हैं और हमको रामायण देखने को कह रहे हैं।’ कविता का यह बयान ट्रोलर्स को पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ की एडल्ट फिल्मों से तुलना करने पर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  एक यूजर ने ट्वीट किया- ‘दिल्ली पुलिस इसे गिरफ्तार करो इसने रामायण की एडल्ट फिल्मों से तुलना की है। ये सही नहीं है अब ये बात धर्म पर आई है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘अरे अच्छा शो है। बाकी लोग पार्लियामेंट में कुछ भी देखें, अपने को तो रामायण देखने का चांस मिल रहा है। इसकी भी खुशी मनाओ दीदी।’

 तीसरे यूजर ने ट्वीट किया- ‘तुमसे कौन कह रहा है देखने को। तुम इतनी महत्वपूर्ण हो नहीं। पता भी है डीडी कौन से चैनल नंबर पर आता है। बेकार के ट्वीट मत करो। इस समय का सही इस्तेमाल करो।’

 आपको बता दें, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दो दिन पहले ही ‘रामायण’ के दोबारा टेलीकास्ट होने का एलान किया था। इसके बाद से ही दर्शक रामायण देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

रामायण और महाभारत धारावाहिक के दृश्य ,फोटो (साभार )-गूगल 

‘रामायण’ के अलावा ‘महाभारत’ का भी दोबारा टेलीकास्ट शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से जरूरी सेवाओं के अलावा सभी कुछ लॉकडाउन है। फिल्मों और टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग बंद हो गई है। इसकी वजह से सरकार ने बेहतर मनोरंजन के उद्देश्य से इन शोज को प्रसारण दोबारा शुरू किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *