Dehradun Jel Slider Uttarakhand

नशा मुक्ति केंद्र में उत्पीड़न और मारपीट से परेशान सात युवक केंद्र फरार। आखिर कहा ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून।
कमलुवागांजा रोड स्थित आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में उत्पीड़न और मारपीट से परेशान सात युवक बीती रात केंद्र संचालक को बंधक बनाकर फरार हो गए। इन युवकों को नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती कराया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये सभी अपने घर पहुंच गए हैं। आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में इन सभी युवकों के साथ भी मारपीट की गई है, सभी युवक बुरी तरह से जख्मी हैं। जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ देवलथल के प्रवीन की मौत के बाद से आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य युवक दहशत में थे।
बताया गया है कि बीती रात गौलापार निवासी एक नाबालिग, चंदन, शंकर चैहान निवासी दमुवाढूंगा, पंकज सिंह भोजक निवासी ऊंचापुल, दिनेश थापा, नीरज जग्गी निवासी बेलबाबा मंदिर के निकट, हल्द्वानी और रोहित सिंह निवासी रामनगर ने नशा मुक्ति केंद्र के मालिक राजीव जोशी को बंधक बना लिया। इसके बाद रात करीब 11.30 बजे उनसे जबरन चाबी लेकर फरार हो गए। जोशी कहीं पुलिस को सूचित न कर दें, इसके लिए युवक जोशी का मोबाइल भी साथ ले गए। इस घटनाक्रम के बाद नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन ने भर्ती बाकी आठ युवकों को भी परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के बाद से हरकत में आई पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के पास एक कांस्टेबल को तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *