
( राम पाल सैनी )
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घाड क्षेत्र के कांग्रेस नेता अरविंद मालों ने जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहां की घाड क्षेत्र का युवा अबकी बार विजय पाल सिंह के समर्थन में नहीं है अरविंद मालों का कहना है की विजय पाल सिंह कई बार घाड क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं परंतु चुनाव जीतने के बाद भी घाड क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराए हैं
मात्र चुनिंदा लोगों के लिए व्यक्तिगत तौर पर कुछ काम किया होगा बाकी पूरा क्षेत्र नदारद है
इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में रोष है उनका कहना है कि घाड क्षेत्र में कोई स्थानीय प्रत्याशी होना चाहिए तब जाकर मध्यवर्ग का सपोर्ट कांग्रेस को मिल सकता है उन्होंने विजयपाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि विजयपाल सिंह हर चुनाव में हर स्तर का टिकट मांगते हैं और जब उनको टिकट नहीं मिलता तो पार्टी बदल लेते हैं वह सभी पार्टियों में रह चुके हैं और किसी भी पार्टी के प्रति उनकी आस्था कभी नहीं रही है और इस बार अगर विजय पाल सिंह क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आते हैं तो उनका घोर विरोध किया जाएगा अरविंद मालो ने बताया की वर्तमान में विजय पाल सिंह की घाड क्षेत्र के अंदर यह स्थिति हो गई है कि वह कोई ढंग की जनसभा नहीं कर सकते ज्यादातर गांवों में उनके विरोध में स्वर उठे हुए हैं
उनका कहना है कि ऐसे में स्थिति यह है कि घाड क्षेत्र में कोई स्थानीय चेहरा ही प्रत्याशी के रूप में सामने आए तो कांग्रेस के लिए अच्छा साबित होगा ।

