Administration Ashtha Dharm Slider

भेल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस। आखिर क्या कहा भेल ई डी ने ? टैब कर जाने 

Spread the love

* कर्म ही संसार की सबसे बड़ी पूजा है-. संजय गुलाटी 
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार 17 सितम्‍बर।
 हस्तशिल्पए उद्योगए अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध़्य भगवान विश्वकर्मा का जयन्ती दिवस आज बीएचईएल हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य में भेल की दोनों इकाईयों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ष्श्री विश्वकर्मा पूजनष् का संक्षिप्त आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने दोनों पूजा स्थलों का भ्रमण किया तथा अनुष्ठान में प्रतिभागिता की ।  
विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमें सुखए शांति एवं उन्न्नति की ओर प्रेरित करती है । उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें शिक्षा देता है कि कर्म ही संसार की सबसे बडी पूजा है । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सभी विभागों में होने वाली पारम्परिक सामूहिक पूजा का आयोजन नहीं किया गया । हीप तथा सीएफएफपी दोनों इकाईयों में केवल एक.एक स्थान पर सांकेतिक पूजा की गई । इन पूजा कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी सुरक्षा नियमों का गम्भीरता से पालन किया गया ।
इस पवित्र गरिमामय अवसर पर भेल हरिद्वार के महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी,यूनियन एसोसिएशन तथा फैडरेशन्स के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे । 

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *