Crime Kichha nainital Udhampur Udhamsingh nagar Uttarakhand

उत्तराखंड में परीक्षा से पहले करना चाहता था मौज- मस्ती ,कार्ल -गर्ल के फेर में गंवा पैठा 17 हज़ार। आखिर कहां ? टैब कर पढ़े 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल। नैनीताल में किसी तकनिकी कोर्स की परीक्षा देने आये किच्छा के एक युवक का होटल में पहुंचते ही मन ऐसा मचला कि वह सोशल साईट पर कार्ल की बुकिंग कर बैठा। हलाकि कार्लगर्ल तो नहीं पहुंची ,लेकिन उसके अकाउंट से 17 हज़ार की रकम जरूर चली गई। युवक ने सुबह  की शिकायत नैनीताल पुलिस से की। अब नैनीताल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार नैनीताल में साइबर ठगी के और भी मामले सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के किच्छा के युवक ने नैनीताल पहुंचकर होटल बुक किया था।  शाम ढलते ही उसने सोशल साइट्स पर सर्च कर वहां मिले नंबरों पर कॉल गर्ल की डिमांड की।  कॉल गर्ल का सौदा एक रात के लिए 7 हजार में हुआ।  इसके बाद उसने एक हज़ार रुपये ऑनलाइन ट्रांस्फर कर दिए। 


जब यह पैसा कॉल गर्ल साइड वाले को मिल गया तो उसने होटल की लोकेशन देते हुए दो हज़ार रुपये और मांगे।  इसके बाद युवक को बताया गया कि बचे हुए पैसे यानी चार हज़ार और दे दे तो कॉल गर्ल उसके कमरे में आ जाएगी।  यह पैसा भी भेजने के बाद 10 हज़ार रुपये सिक्योरिटी मनी और लोडिंग चार्ज के रूप में मांग की गई।  साथ ही कहा गया कि यह पैसा कॉल गर्ल कमरे में पहुंचते ही वापस कर देगी।  अब तक यह युवक 17 हजार रुपये का भुगतान कर चुका था।  अब उससे 10 हज़ार रुपये पुलिस सेफ्टी चार्ज मांगा गया।  अब उसे समझ आने लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी होने लगी है।  इस पर उसने पैसा देने से इनकार किया और अपना पैसा वापस मांगा तो दूसरी तरफ का नम्बर ही बंद हो गया। जब इस युवक को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है तो वह पुलिस के पास पहुंचा।  अपनी आपबीती सुनाकर  उसने अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की।  पुलिस ने उसकी लिखित शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है।  नैनीताल के सीओ विजय थापा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और इसकी जांच सतेन्द्र गंगोला द्वारा को दे दी गई है।  जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुक़दमा दर्ज किया जाएगा। 

साइबर ठगी के और भी मामले
सिर्फ कॉल गर्ल ही नहीं बल्कि लॉकडाउन के बाद ठगी के और भी मामले सामने आ रहे हैं । लोगों को आए दिन ठगों के कॉल आ रहे हैं तो बुकिंग और बैंक अकाउण्ट के नाम पर ज़्यादा ठगी होने लगी है । नैनीताल में पहुंचे एक पर्यटक से हाल ही में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के नाम पर 86 हजार की ठगी की गई । सोनीपत के मंजीत सिंह अपने चार दोस्तों के साथ नैनीताल आए थे । पंगूट में तीन दिन के लिए होटल बुक किया और चेक आउट के दौरान 13 हज़ार के बिल भुगतान गूगल-पे से किया । इंटरनेट कनेक्टिविटी सही न होने के चलते पैसा होटल स्वामी के खाते में नहीं आ सका ।

 

0 Replies to “उत्तराखंड में परीक्षा से पहले करना चाहता था मौज- मस्ती ,कार्ल -गर्ल के फेर में गंवा पैठा 17 हज़ार। आखिर कहां ? टैब कर पढ़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *