Crime Dizaster Rudrapur Slider Uttarakhand

मास्क लगाने की सलाह दी तो दरोगा पर फावड़े से कर दिया हमला। आखिर कहां ? जाने 

Spread the love

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रपुर।
ऊधमसिंहनगर में बेरिया दौलत क्षेत्र में गश्त के दौरान सड़क पर बिना मास्क घूम रहे युवकों को मास्क लगाने की सलाह देना दरोगा को भारी पड़ गया। इससे युवक गुस्से से भर गए और एक ने फावड़े से दरोगा पर हमला कर दिया, जिसमें दरोगा बाल बाल बच गए।
पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अन्य युवक मौके से फरार हो गए। बेरिया दौलत पुलिस चैकी इंचार्ज प्रकाश चंद पुलिस और चिकित्सा टीम के साथ गांव बेरिया दौलत, कल्याणपुरी मार्ग पर एक शिकायत के आधार पर होम क्वारंटीन किए लोगों की चेकिंग के लिए जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर कुछ युवक बिना मास्क के खड़े थे। चैकी इंचार्ज ने घर से बाहर बिना मास्क के निकलने पर कड़ी हिदायत देकर उन्हें खदेड़ दिया। इस पर एक युवक ने फावड़े से दरोगा पर हमला कर दिया, जिसमें दरोगा बाल-बाल बच गए। आरोप है कि युवकों ने गालीगलौज भी की। पुलिस ने घेराबंदी कर गांव कल्याणपुरी निवासी गुरुसेवक को गिरफ्तार कर लिया। खबर मिलते वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। चैकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी गुरुसेवक सिंह और चार अन्य के खिलाफ धारा 188, 269, 270 120, 186, 353, 504, 506 और 307 में केस दर्ज कर लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *