
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को छह और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो गई है। इनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते एक हफ्ते में जितने भी मरीज सामने आए हैं वे सब बाहरी राज्यों से आए थे। बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे। आज मिले संक्रमित भी अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। वहीं तीन मरीज ऊधमिसंह नगर जिले के हैं। इसमें एक रुद्रपुर और दो खटीमा के हैं। पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मसूरी निवासी महिला और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों, सुंदर वाला रायपुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के दो सदस्य व नदी रिस्पना सीमेंट रोड थाना डालनवाला क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के तीन सदस्यों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उत्तराखण्ड हेल्थ के अनुसार देर शाम आये तीनो ही मरीज उधमसिंह नगर से है। इन तीनो में दो की रिपोर्ट्स खटीमा अस्पताल और जे एल एन अस्पताल रुद्रपुर से आई है। जिनमे से दो पुरुष है जबकि 10 की बच्ची है। इन लोगो की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार दोनों पुरुष मुम्बई थे तथा छोटी बच्ची दिल्ली। देखे हेल्थ बुलेटिन :-
देखे हेल्थ बुलेटिन :-





