( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। रुड़की के सोलानी पार्क के समीप स्थित गंगनहर पुल पर को एक किशोरी पहुंची। उसने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को थमाते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है।
जी हाँ ,यह कोई कहानी है अपितु सच्चाई है। सोलानी पार्क के समीप एक किशोरी ने अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबता देख एक अन्य युवक ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन, किशोरी डूब गई।
मंगलवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के समीप स्थित गंगनहर पुल पर को एक किशोरी पहुंची। किशोरी कुछ परेशान थी। किशोरी ने एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा और वहां खड़े युवक को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन कर बता देना कि उनकी बेटी ने गंगनहर में कूदकर जान दे दी है।
इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता। किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




