* जनपद हरिद्वार पुलिस की नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी:एसएसपी हरिद्वार
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशित क्रम में जनपद को नशा मुक्त करने व (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दलालपुल अंडरपास के पास से 02 अभियुक्तों को 13 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
*नाम पता अभियुक्त

1-विकास कुमार पुत्र राजकुमार पता छतौला पोस्ट जसोई थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर2-सचिन कुमार पुत्र राजवीर पता गांव जगरोली थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर
*बरामदगी का विवरण
कब्जे से 13 किलोग्राम गांजा बरामद होना
*पुलिस टीम1. उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक चौकी प्रभारी रेल 2. कांस्टेबल 838 अमित गॉड3- कांस्टेबल 808 हसलवीर4-कांस्टेबल 732 गणेश।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



